19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमकाथाना में 4 लेन सड़क का शिलान्यास, मिलेगी राहत

नीमकाथाना. मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 के तहत खेतड़ी मोड़ से मोदी अस्पताल तक बनने वाली 4 लेन रोड का बुधवार को विधायक सुरेश मोदी ने शिलान्यास किया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Jul 21, 2022

नीमकाथाना में 4 लेन सड़क का शिलान्यास, मिलेगी राहत

नीमकाथाना में 4 लेन सड़क का शिलान्यास, मिलेगी राहत

नीमकाथाना. मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 के तहत खेतड़ी मोड़ से मोदी अस्पताल तक बनने वाली 4 लेन रोड का बुधवार को विधायक सुरेश मोदी ने शिलान्यास किया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष सरिता दीवान, उपाध्यक्ष महेश मेगोतियां, तहसीलदार दिनेश शर्मा, ईओ सूर्यकांत शर्मा, एईएन मनीष सिंह, पीडब्ल्यूडी एईएन खेताराम, विद्युत निगम एईएन मुकेश कुमार आदि मौजूद थे। नगर पालिका में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में नीमकाथाना के चारों तरफ रिंग रोड बनेगी। इससे शहर की यातायात व्यवस्था के साथ-साथ सीकर-खेतड़ी और पाटन-खेतड़ी की ओर आने-जाने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा। वहीं खेतड़ी मोड़ से मोदी अस्पताल तक सड़क का निर्माण होने से शहर के सौन्दर्य के साथ-साथ राजकीय एसएनकेपी कॉलेज के सामने भरने वाले बारिश के पानी की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान भी होगा। मोदी ने बताया कि सड़क कि बीच में डिवाइडर व लाइट की व्यवस्था नगर पालिका की ओर से की जाएगी। डिवाइडर के दोनों तरफ सड़क की चौड़ाई सात-सात मीटर व नाला का निर्माण किया जाएगा। पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, तहसीलदार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में पार्षद मदनलाल सैनी, नंदलाल सैनी, गौरीदत्त शर्मा, सुमन सामोता जयशंकर शर्मा, गोपाल सैनी, पार्षद राकेश जांगिड़, पार्षद कृष्ण कुमार सेन, आदि मौजूद थे।

शहर का हर कोना जुड़ेगा मुख्य सड़क से

विधायक मोदी ने बताया कि महावा से जोरामीणा की ढाणी तक भी बाईपास बनाई जाएगी। वहीं सिरोही से मावंडा की तरफ निकलने वाली बाईपास का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। क्षेत्र में ऐसा कोई कोना नहीं रहेगा जो मुख्य सड़क से नहीं जुड़ा होगा।

दिसंबर तक करना होगा निर्माण पूरा

रोड का निर्माण कार्य ठेकेदार को दिसंबर 2022 तक पूरा करना होगा। इसके लिए विधायक मोदी ने विशेष निर्देश दिए हैं ताकि आमजन के लिए रास्ता जल्द सुगम हो।रोड पर विद्युत निगम की तरफ से बिजली लाइन शिफ्ट का कार्य तेज गति से चलाया जा रहा है। सड़क का निर्माण होने के बाद डिवाइडर व सड़क किनारे पौधारोपण किया जाएगा।

पत्रिका लगातार

राजकीय एसएनकेपी कॉलेज के सामने वर्षों पुरानी बारिश के पानी भराव की समस्या को राजस्थान पत्रिका लगातार उठाता आया है। सड़क बनने से आमजन को बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग