16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tribal Girls Hostel: छात्राओं की शिक्षा में मील का पत्थर होगा हॉस्टल

आश्रम जनजाति बालिका छात्रावास का हुआ शिलान्यास 2 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से बनेगा हॉस्टल टॉप 11 छात्राओं की निशुल्क होगी पढ़ाई

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Jun 13, 2022

Foundation stone laying: छात्राओं की शिक्षा में मील का पत्थर होगा हॉस्टल

Foundation stone laying: छात्राओं की शिक्षा में मील का पत्थर होगा हॉस्टल

सीकर/नीमकाथाना. भूदोली रोड स्थित वेयर हाउस के पीछे रविवार को आश्रम जनजाति बालिका छात्रावास का शिलान्यास विधायक सुरेश मोदी की अध्यक्षता में हुआ। सुबह 11.15 बजे अतिथियों ने हॉस्टल की आधारशीला रखी।मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री अर्जुन बामनिया ने कहा कि सरकार जनजाति समाज की बालिकाओं की शिक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। छात्रावास खुलने से गरीब परिवार की छात्राएं अपनी पढ़ाई कर आगे बढ़ सकेंगी। नीमकाथाना में 2 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से फर्नीचर से सुसज्जित छात्रावास तैयार होगा। जिसमे बालिकाओं को रहने खाने सहित सभी सुविधाएं रहेगी। मुख्यमंत्री ने 15 और छात्रावासों की घोषणा की है उन सभी के टेंडर हो गए है। जयपुर में महारानी कॉलेज में भी सरकार ने 200 छात्राओं के लिए छात्रावास बड़ी सौगात दी है। विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि जनजाति छात्राओं के लिए यह छात्रावास मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने राज्यमंत्री से जनजाति क्षेत्र में 16 ट्यूबवेल करवाने की मांग रखी, जिस पर मंत्री ने तुरंत 10 ट्यूबवेल स्वीकृत करने की घोषणा की। कार्यक्रम को किसान बोर्ड अध्यक्ष महोदव सिंह खंडेला, मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ जितेन्द्र सिंह, आइएएस कुंजीलाल मीना, पूर्व आइएएस कन्हैयालाल मीना, पूर्व आरएएस आरडी मीना आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता विरेन्द्र यादव, एसडीएम बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सत्यवीर यादव, बीडीओ राजूराम सैनी, एक्ईएन जेसी गढ़वाल, एईएन फतेहलाल जाटव, जईएन विकास खांडल सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में आईएएस कुंजीलाल मीना ने कहा कि पूर्व आइएएस कन्हैयालाल मीना सदैव छात्राओं की शिक्षा में अग्रणीय रहे है। उनकी इच्छा है कि हॉस्टल में टॉप रहने वाली 11 छात्राओं को वह अपनी निजी कॉलेज में निशुल्क अध्यन करवाएंगे। मीना ने तुरंत कार्यक्रम में सभी के सामने सहमति दी। राज्य मंत्री बामनियां ने ठेकेदार को हॉस्टल का निर्माण 6 माह में करने के निर्देश दिए।

परियोजना पर एक नजर

विभाग-जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग

कार्यकारी ऐजेंसी-राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड

कार्यादेश राशि- 203.86 लाख

कार्य समाप्त की तिथि- अप्रेल 2023

आवंटित भूमि- 8000 वर्ग मीटर

छात्रावास की आवासीय क्षमता- 50 बैड

भूतल का फ्लोर एरिया-608.57 वर्ग मीटर

प्रथम तल का फ्लोर एरिया- 614.73 वर्ग मीटर