16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: विकास की सौगात, कई सड़कों का शिलान्यास

नीमकाथाना/पाटन. विधायक सुरेश मोदी ने क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी। विधायक मोदी ने 2 करोड़ 10 लाख की लागत से 4.250 किमी लंबी नीमकाथाना-भूदोली सड़क (कब्रिस्तान) से नीमकाथाना बाईपास (एसएच-37बी) सिरसावाली ढाणी तक सड़क का शिलान्यास किया।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Jul 10, 2023

Video: विकास की सौगात, कई सड़कों का शिलान्यास

Video: विकास की सौगात, कई सड़कों का शिलान्यास

नीमकाथाना/ पाटन. विधायक सुरेश मोदी ने क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी। विधायक मोदी ने 2 करोड़ 10 लाख की लागत से 4.250 किमी लंबी नीमकाथाना-भूदोली सड़क (कब्रिस्तान) से नीमकाथाना बाईपास (एसएच-37बी) सिरसावाली ढाणी तक सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने पांचू खरकडा से डूंगा की नांगल वाया बंदरी की ढाणी़ तक जिसकी लम्बाई 5.50 कि.मी. 5 करोड़ 50 लाख की लागत से और जाजिम मौहल्ला पुल से बल्लुपुरा होते हुए रामपुरा सीमा तक, जिसकी लम्बाई लगभग 4 किमी तक 3 करोड़ 20 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।

इन सभी सड़कों की मरम्मत 5 साल तक होगी। भगेगा में ढाणी नयावासी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष, भगोठ में जल जीवन मिशन योजना का एवं डूंगा की नांगल में उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया। बालेश्वर धाम में स्थित शिव शक्ति मण्डल धार्मिक संस्था नई दिल्ली समिति द्वारा नव निर्मित धर्मशाला का विधायक मोदी ने लोकार्पण किया। इस दौरान कान्ता प्रसाद शर्मा, त्रिलोक दीवान, महेश मेगोतिया, सुरेश खैरवा, राजेन्द्र यादव, सरपंच मालाराम, राजपाल डोई, सरपंच जयसिंह , सरपंच हवासिंह , कैलाश स्वामी, श्रवण, दिनेश यादव आदि थे।

चला. बंधावाला से हंसनला धाम व चला-गुहाला मुख्य सड़क कोटपूतली कुचामन स्टेट हाइवे से ढाणी भोपालपुरा तक डामरीकरण सड़क का विधायक सुरेश मोदी ने शिलान्यास किया।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री प्रेम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष पाटन मालाराम, राजेन्द्र यादव, चला सरपंच श्यामलाल वर्मा, राजेन्द्र गजराज, मोहन मील आदि मौजूद थे। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने सरपंच पतासी देवी सैनी के नेतृत्व में विधायक का सम्मान किया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच भागराम सैनी, एड अनील काजला, सहकारी अध्यक्ष बनवारीलाल बौरख, प्रभाती लाल, महेन्द्र बौरख, निहालसिंह, पूर्व सरपंच बाबूलाल चौहान, अकित सैनी, मुकेश सैनी, श्रीराम सैनी, नबाब खान, अमरचंद सैनी आदि सहित अनेक लोगों ने विधायक का सम्मान किया।