
चार दिवसीय जिला स्तरीय हेंडबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन
सीकर. खाटूश्यामजी के पास बाय गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में 63 वीं जिला स्तरीय हेंडबाल प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन शनिवार सुबह दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता बजरंग लाल ताखर रहे। जबकि पलसाना मंडी चेयरमैन प्रभु सिंह गोगावास, सरपंच भगवान साहय ढाका और दिनेश रणवा थे बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। समारोह की अध्यक्ष बाय सरपंच कमला देवी ने की।
उद्घाटन समाहरो में पहुंचे सभी अतिथियों ने सभी खिलाडियों का परिचय करते हुए उनका हौसला बढाया। इस बीच उद्घाटन मैच मेजबान बाय और बधाला की ढाणी के बीच खेला गया। जिसमें मेजबान बाय टीम 13 गोल से विजेता रही। यह प्रतियोगिता आगामी 4 दिन तक चलेगी। जिसमें 17 वर्ष में 22 टीम व19 वर्ष में 14 टीमो ने भाग लिया जिसमें कुल 36 टीमें भाग ले रही है। प्रिंसिपल कैलाश वर्मा ने सभी अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में ताराचंद सोनी, गजानंद, केसर गोठवाल, हुलास सेन, मदनलाल ताखर, बनवारी लाल खरा, पंचायत समिति सदस्य सुमन वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Published on:
01 Sept 2018 03:14 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
