
सीकर.
नीमकाथाना में रविवार को एक हादसे में चार लोगों की अकाल मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि शवों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन की सहायता लेनी पड़ी। जानकारी के अनुसार गावड़ी बाईपास पर अनियंत्रित होकर बोरिंग मशीन पलट गई। हादसे में तीन मजदूर और एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। चारों के शव को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को राजकीय कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसे के बाद कोतवाली व सदर थाना पुलिस, उपखंड अधिकारी जेपी गोड़, तहसीलदार सरदार सिंह गिल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
बाइक को बचाने चक्कर में हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार सुबह बोरिंग मशीन ट्रक में सवार पांच लोग पाटन से भूदोली की तरफ जा रहे थे। इस दौरान गावड़ी बाईपास पर सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में बोरिंग मशीन ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ट्रक सवार तीन मजदूर व बुलेट सवार युवक की मौत हो गई। वहीं ट्रक में जा रहे एक मजदूर ने कूदकर अपनी जान बचाई, जो गंभीर रूप से घायल हो गया।
जेसीबी की सहायता से शवों को निकाला बाहर
हादसा इतना भयानक था कि चारों के शवों को निकालने के लिए जेसीबी की सहायता लेनी पड़ी। हादसे के बाद शव बोरिंग मशीन में बुरी तरह फंस चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जेसीबी को बुलाया और चारों के शवों को बाहर निकलवाकर राजकीय कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
मृतक में तीन छत्तीसगढ़ व एक नीमकाथाना का
हादसे में मरे चारो लोगों की पहचान हो गई है। हादसे में दिनेश, रतीराम, मशुराम निवासी छत्तीसगढ़ व सुदेश निवासी सेड़ाला भगवानपूरा नीमकाथाना की मौत हुई है। सभी के शवों को राजकीय कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
Updated on:
18 Feb 2018 12:07 pm
Published on:
18 Feb 2018 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
