
Foster Care
सीकर. खेल-खेल में गर्म पानी की कड़ाई में गिरे मासूम की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर किया गया है। इधर, चूल्हे पर चाय बनाने के दौरान आग लग जाने से बुजुर्ग महिला झुलस गई। जिसका उपचार भी सरकारी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार धोद में चार साल का बच्चा आर्यन अपने घर के आंगन में खेल रहा था। यहां गर्म से भरी पानी की कड़ाई रखी हुई थी। खेल के दौरान बच्चा उस कड़ाई में गिर गया। इसके बाद चीख सुनकर परिवार के लोग दौड़े और बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे। मासूम का चालीस फीसदी शरीर जल जाने से उसे जयपुर भिजवाया गया है। बच्चे की ये हालत देख सकते में आ गए परिवार के लोग। जबकि बुजुर्ग महिला सीकर के सरकारी अस्पताल में है।
BANK SCAM : देश में पीएनबी घोटाले के बाद राजस्थान में केंद्रीय सहकारी बैंक में सामने आया करोड़ों का घोटाला
पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
सीकर. कटराथल निवासी राहुल की मौत के मामले में परिजनों ने डीजीपी को ज्ञापन देकर जांच कर एसएचओ व सीओ पर कार्रवाई की मांग की है। सौंपे गए ज्ञापन में कटराथल निवासी हरिराम ने आरोप लगाए है कि उसके बेटे की मौत के जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। पुलिस जांच में ढि़लाई के बाद लापरवाही बरत रही है। ऐसे में आरोपित व संबंधित जांच अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
काउंसलिंग में 210 में से 160 पदों पर हुई भर्ती
सीकर. जिला परिषद सभागार में मंगलवार सुबह नौ बजे से शिक्षक पदों पर काउंसलिंग शुरू हुई। काउंसलिंग में हिंदी, संस्कृत, अंगे्रजी, प्रबोधक व प्रबोधक शारीरिक शिक्षकों के पद भरे गए। शिक्षक संघों की निगरानी में सामाजिक के अलावा सभी विषयों पर काउंसलिंग संपन्न हुई। शिक्षक काउंसलिंग में 210 पदों में से160 पद भरे गए हैं। शेष सामाजिक विषय के पदों के लिए काउंसलिंग बुधवार को होगी।
Published on:
04 Apr 2018 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
