सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के अजीतगढ़ थाना इलाके में महिला को बहला-फुसलाकर 7.50 लाख रुपए व 10 तोला सोने के गहने हड़पने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जयपुर का भाबरू थाना निवासी लक्ष्मण सैनी उर्फ राघव पुत्र हरफूल सैनी है। थानाधिकारी सुनिल कुमार ने बताया कि 11 जून को पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि राघव, कविता उर्फ प्रिया तथा संजू ने उसे बहला-फुसलाकर उससे रुपए तथा सोने के गहने हड़प लिए। धमकी भी दी। इस पर पर पुलिस ने जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर आरोपी लक्ष्मण को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।