25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BANK SCAM : देश में पीएनबी घोटाले के बाद राजस्थान में केंद्रीय सहकारी बैंक में सामने आया करोड़ों का घोटाला

रींगस में सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक में करोड़ों का घोटाला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
fraud in reengus bank

सीकर.

देश में पीएनबी के महाघोटाले के बाद राजस्थान के सीकर जिले के रींगस में सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक की ब्रांच में करोड़ों का घोटाला सामने आया है। इसका खुलासा तब हुआ जब बैंक के एमडी ने जांच के आदेश दिए। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक ने रींगस ब्रांच के तत्कालीन 7 कर्मचारियों के खिलाफ रींगस थाने में गबन का मामला दर्ज करवाया है। प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 से जून 2017 तक में ये फर्जीवाड़ा किया गया। रींगस डीवाईएसपी मनस्वी ने बताया कि बैंक में ऑडिट में इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद बैंक के एमडी ने जांच के आदेश दिए थे। जिसमें 7 अधिकारी व कर्मचारियों के नाम सामने आए है। बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार बांगड़वा ने रिटायर्ड मैनेजर प्रकाश जैन, वर्तमान प्रबंधक यशवंत पारीक, कैशियर सोहन वीरानियां, विकास मीणा के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार बैंक में करीब 8 करोड़ 53 लाख का घोटाला हुआ है।

ऐसे हुआ खुलासा
रींगस में सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक की ब्रांच स्थित है। बैंक की ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी का अंदेशा होने पर बैंक के एमडी ने जांच के आदेश दिए। जिसके बाद इस फर्जीवाड़ें का खुलासा हुआ। इस फर्जीवाड़े में रिटायर्ड प्रबंधक समेत 7 कर्मचारियों का शामिल होना पाया गया। खुलासे के बाद बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक ने पुलिस में गबन का मामला दर्ज करवाया। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read More :

सीकर में उपद्रव के बाद तीसरे दिन पटरी पर लौटी जिंदगी, जिलेभर में शुरू हुई इंटरनेट सेवा

वकालत की डिग्री पास गैंगस्टर सुभाष बराल अवैध हथियारों पर इसलिए नहीं खोल रहा मुंह

... तो इन विवादों ने रोका शेखावाटी विश्वविद्यालय का विकास, बड़ा सवाल आखिर विद्यार्थियों को कैसे मिलेगा फायदा

हे भगवान : सात दिन पहले पति का छूटा साथ , सदमे में पत्नी ने तोड़ा दम, नन्ही सी मासूम हो गयी अनाथ