
सीकर/लक्ष्मणगढ़.
जरूरतमंद लोगों को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की सफलता पर केंद्र सरकार पूरे देशभर में 20 अप्रैल को उज्जवला दिवस मनाने जा रही है। इस दौरान देशभर में ग्राम पंचायतों का आयोजन होगा। रविवार को नेशनल हाईवे स्थित आशीष होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जिला नोडल अधिकारी रविन्द्र कुमार मीणा व एलपीजी के सेल्स ऑफिसर निशांत तिवाड़ी ने बताया कि 20 अप्रैल को पूरे देश भर में जहां एक साथ 15000 एलपीजी गैस एजेंसियों द्वारा निकटतम गांवों में एलपीजी पंचायतों का आयोजन होगा। आयोजन में नए रसोई गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके अलावा ग्रामीणों को एलपीजी उपयोग करने पर स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।
जिले में 41 जगह होगा आयोजन
सीकर जिले में इसका आयोजन 41 जगह किया जाएगा। जिसमें उज्ज्वला योजना के लाभान्वितों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही महीने में एक या दो बार जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
आवेदन के बाद मिलेगा गैस कनेक्शन
20 अप्रेल को उज्जवला दिवस पर निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इसके लिए आपको नजदीकी रसोई गैस डीलर के पास आवेदन करना होगा। इसके बाद आपको 20 अप्रेल को रसोई गैस कनेक्शन मिल जाएगा।
एक मई 2016 को शुरू हुई योजना
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एक मई 2016 को शुरू हुई थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से इसकी शुरूआत की थी। योजना के अंतर्गत 23 महीनों में पूरे देश में 3 करोड़ 56 लाख से अधिक कनेक्शन गरीब परिवारों को वितरित किए गए। इस योजना के बाद एलपीजी इस्तेमाल करने वालों का प्रतिशत 61.9 से बढकऱ 80.9 तक हो गया। इस योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को एक रसोई गैस सिलेंडर और चूल्हा निशुल्क दिया जाता है।
Read More :
Updated on:
15 Apr 2018 03:42 pm
Published on:
15 Apr 2018 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
