20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया फ्रेंड युवती पर बना रहा था गलत काम का दबाव, नहीं मानने पर घर में घुसकर किया अपहरण का प्रयास

राजस्थान के सीकर जिले में सोशल मीडिया पर दोस्त बना एक युवक युवती पर गलत काम के लिए दबाव बना रहा था।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Oct 12, 2022

सोशल मीडिया फ्रेंड युवती पर बना रहा था गलत काम का दबाव, नहीं मानने पर घर में घुसकर किया अपहरण का प्रयास

सोशल मीडिया फ्रेंड युवती पर बना रहा था गलत काम का दबाव, नहीं मानने पर घर में घुसकर किया अपहरण का प्रयास

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सोशल मीडिया पर दोस्त बना एक युवक युवती पर गलत काम के लिए दबाव बना रहा था। जब उसने इन्कार किया तो आरोपी अपने दोस्तों के साथ उसके घर में घुस गया। आरोप है कि उसके साथ छेड़छाड करते हुए हत्या के इरादे से उसके अपहरण की कोशिश की। परिजनों ने विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाश की तो 10 घंटे में ही दो आरोपी बीड़ से पकड़ लिये गए। सदर थानाधिकारी सुनीता बायल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भुमाबासनी निवासी विजेंद्र ढाका (22) और कैलाश ढाका (29) है। जिन पर पीडि़ता के घर से गहने व नगदी लूटने का भी आरोप है।

गश्त के दौरान मिली सूचना, तुरंत हरकत में आई पुलिस
थानाधिकारी बायल ने बताया कि मंगलवार को वह पुलिस जाब्ते के साथ गश्त पर थी। इसी समय एक युवती ने फोन कर रात को पिकअप सवार कुछ बदमाशों के घर में घुसकर उत्पात व लूट की सूचना दी। उसने बताया कि विजेन्द्र ढाका सहित 4-5 बदमाश उसके घर में घुसे और छेड़छाड़ करते हुए हत्या के इरादे से उसके अपहरण का प्रयास किया। जब परिजन बचाने आए तो उनके साथ भी उन्होंने मारपीट की। घर से गहने व नगदी भी लूट कर ले गए। सूचना पर पुलिस तुरंत पीडि़ता के घर पहुंची। जहां नजदीकी सीसीटीवी कैमरों को जांचते हुए आरोपियों की तलाश की।

बीड़ में छिपे मिले बदमाश, तीन किलोमीटर किया पीछा
थानाधिकारी बायल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व स्थानीय सुत्रों की मदद से उन्होंने आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसमें आरोपियों के बगड़ी और लक्ष्मणगढ़ के बीच बीड़ में छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपियों की बीड़ में तलाश शुरू की। करीब तीन किलोमीटर के तलाशी अभियान के बाद विजेन्द्र ढाका व उसका साथी कैलाश ढाका झाडिय़ों के पीछे छिपा मिला। जिन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

गलत काम का बना रहा था दबाव
पुलिस की जांच में आरोपी विजेंद्र आपराधिक प्रवृति का पाया गया है। जो पीडि़ता का सोशल मीडिया पर फ्रेंड बनने के बाद उसे गलत धंधे में धकेलना चाह रहा था। इसके लिए वह उस पर कई दिनों से दबाव बना रहा था। पर जब पीडि़ता नहीं मानी तो उसने उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी दी और सोमवार रात उसके घर में घुसकर मारपीट व उसके अपहरण का प्रयास भी किया।