21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में अक्सर “तू मेरा भाई है” कहने वालों ने बीयर नहीं पिलाने पर दोस्त के साथ कर दिया ऐसा खतरनाक काम

Rajasthan Big News: अपने ही साथी के साथ रोज शराब पीने वाले दोस्तों ने एक दिन बीयर नहीं पिलाने पर ऐसा खतरनाक काम कर दिया कि पीड़ित को पड़ गए जान के लाले

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Navneet Sharma

Jun 05, 2023

Sikar News

Sikar News

Rajasthan Big News: सीकर . बीयर पीने के लिए दो हजार रुपए नहीं देने पर आरोपियों ने पीड़ित के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित के सिर में नुकीले पत्थर से हमला किया जिससे वह बेहोश हो गया। बेहोश होने पर आरोपी पीड़ित को मरा समझ छोड़ भागे। पीड़ित वैभव गोदारा 20 साल पुत्र अम्मीलाल गोदारा निवासी बैरास थाना रामगढ सेठान हाल रामस्वरुप बुडानिया के मकान किरायेदार राजस्थान नर्सिंग के पास नवलगढ रोड ने उद्योग नगर थाना में मामला दर्ज करवाया है। वैभव ने बताया कि 03 जून को अलसुबह समय करीब 3.30 बजे प्रार्थी के दोस्त अंकित के पास कपिल का फोन आया।

अंकित ने कहा कि उसके दोस्त कपिल का फोन है उसने अर्जेन्ट काम से सांवली सर्किल पर बुलाया है आप मेरे साथ चलो। इस पर अंकित के साथ सांवली सर्किल चला गया। वहां अंकित का दोस्त कपिल तथा उसके साथ के पांच अन्य लड़के जो शराब पिए हुए थे, उन्होंने बीयर पीने के लिए पीड़ित से दो हजार रुपए मांगे। पीड़ित क पास रूपये नहीं होने के चलते उसने मना कर दिया। आरोपी बातों-बातों में गाली-गलौच करने लगे तथा मेरे साथ कपिल और उसके साथ के लड़के थापा मुक्की कर मारपीट करने लगे। पीड़ित उनसे छुड़ाकर अपने दोस्त अंकित के साथ वापस अपने घर आ रहा था। रास्ते में अंकित के पास कपिल का फोन आया और कहा कि नशे में गलती हो गई है आपसे मिलकर राजीनामा करना है। तब नवलगढ रोड पर ग्रामीण महिला कालेज के सामने वाली गली में बिना नंबर की दो गाडियों में आरोपी आए। आरोपियों ने उनकी गाड़ी के आगे पीछे गाडियां लगा दी।