27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर के इस जांबाज कांस्टेबल की अंतिम विदाई पर रूक ना पाए ग्रामीणों की आँखों से बहते आंसू

जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। बाबूलाल श्रीमाधोपुर थाने में कांस्टेबल था।

2 min read
Google source verification
constable babulal

खंडेला. सडक़ हादसे में घायल कांस्टेबल की शनिवार को जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसका शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ उसके पैतृक गांव गुरारा में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम विदाई पर ग्रामीणों की आखों से बहते आंसू ना रूक पाए ू पुलिस जवानों ने उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। चिकित्सा राज्य मंत्री, पुलिस अधिकारियों ने उन्हें पुष्प चक्र अर्पित किए। जानकारी के अनुसार 25 अप्रेल को खंडेला कांवट मार्ग पर टांका स्टेण्ड के पास वाहन की टक्कर से कांस्टेबल बाबूलाल मीणा घायल हो गया था। जिसे जयपुर रैफर कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। बाबूलाल श्रीमाधोपुर थाने में कांस्टेबल था। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रींगस मनस्वी, पुलिस उपाधीक्षक नीमकाथाना दिनेश कुमार, खंडेला थानाधिकारी रामकिशोर सहित पुलिस के जवान व ग्रामीण उपस्थित रहे।

यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट इंग्लैंड के शोधार्थी भी पहुंचे इस गांव, सरकारी स्कूल की दीवारों को बनायेंगे कुछ खास

घरों में आ रहा है सीवर लाइन का गंदा पानी
फतेहपुर. कस्बे में छह साल से चल रही सीवरेज परियोजना लोगों के लिए नासूर बनती जा रही है। अभी तक योजना पूर्ण भी नहीं हुई कि लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी पालिका के अधिकारियों से लेकर सीवरेज के अधिकारियों पर जूं भी नहीं रैंग रही है। इससे जनता रोज परेशान हो रही है। कस्बे के वार्ड ं सात में नायकों के मौहल्ले में कुछ दिनों पहले ही घरों में सीवरेज के कनेक्शन जोड़े गए थे। इसके बाद कुछ दिनों तक गंदा पानी जाता रहा। लोगों के घरों में गंदा पानी भर जाने के कारण भारी परेशानी हो रही है। वार्ड पार्षद विक्की ने बताया कि इस संबंध में सीवरेज के कर्मचारियों व लोगों को भी बताया गया लेकिन कोईसुनवाई नहीं हुई।

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना पर पड़ रहा भीषण गर्मी का असर, बिगड़ रही दवाओं की सेहत