
सीकर. एक जमाना था जब समस्याओं के समाधान को हमें दफ्तर दर दफ्तर जाकर अफसरों के सामने गुहार लगानी पड़ती थी। फिर टेलीफोन का जमाना आया तो फोन करके भी समस्या बताई जाने लगी, मगर अब 4जी, फेसबुक और वाट्सअप के युग में लोग समस्याओं का समाधान कराने के लिए इनका इस्तेमाल करने लगे हैं। वो भी बेहद रोचक तरीके से। राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील के गांव बगड़ी में भी ऐसे ही एक मामला सामने आया है।
हुआ यूं कि बगड़ी गांव के मुख्य रास्ते में वर्षों से गंदे पानी का भराव हो रहा है, जिससे आवागमन खासा बाधित होता है। खास बात यह है कि गांव का यही रास्ता दूसरे गांव राजास को लक्ष्मणगढ़ से जोड़ता है। ऐसे में गंदे पानी से न केवल बगड़ी बल्कि राजास के लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये लिखा पोस्ट में
गांव राजास के जगवीर भास्कर ने 2 दिसम्बर की दोपहर को अपनी फेसबुक आईडी से पोस्ट डाली, जिसमें गांव बगड़ी में भरे गंदे पानी की फोटो के साथ फीलिंग शेयर करते हुए लिखा था कि ‘झाल घणी आवै पण सरपंच भाईलो रहग्यो’ (गंदे पानी की समस्या पर गुस्सा तो बहुत आता है, मगर क्या कर सकते हैं सरपंच दोस्त है।)
इस फीलिंग के अलावा फोटो पर गुहार भी लगाते हुए लिखा गया है कि बगड़ी सरपंच जी थारे स्यूं हाथ जोडकऱ निवेदन है ई राबड़े (गंदा पानी) स्यूं म्हारी गेल छुडय़ा द्यो...।
फिर आने लगे ऐसे कमेंट
जगवीर की एफबी वॉल की यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल होने लगी और इस पर लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए। यही नहीं बल्कि खुद सरपंच ने भी इस कमेंट करके समस्या के समाधान के लिए दो महीने का समय मांगा है। हालांकि एक घंटे के भीतर ही इस पोस्ट फेसबुक से हटा दिया गया।
Published on:
02 Dec 2017 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
