19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: पहले यूपी बिहार में अब राजस्थान में गैंगवार-चौटाला

पहले यूपी बिहार में गैंगवार होती थी, जो अब राजस्थान में हो रही है। यह बात सोमवार को हरियाणा राज्य के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नीमकाथाना के नेहरू स्टेडियम में रघुवीर सिंह तंवर भूदौली के पक्ष को मजबूती प्रदान करने के लिए आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए कही।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Nov 21, 2023

VIDEO: पहले यूपी बिहार में अब राजस्थान में गैंगवार-चौटाला

VIDEO: पहले यूपी बिहार में अब राजस्थान में गैंगवार-चौटाला

नीमकाथाना. पहले यूपी बिहार में गैंगवार होती थी, जो अब राजस्थान में हो रही है। यह बात सोमवार को हरियाणा राज्य के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नीमकाथाना के नेहरू स्टेडियम में रघुवीर सिंह तंवर भूदौली के पक्ष को मजबूती प्रदान करने के लिए आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए कही। चौटाला ने कहा कि नीमकाथाना में खनन माफिया हैं इन्हें वोट की चोट देनी होगी। भूदौली ने कहा कि नीमकाथाना से अनपढ़ विधायक भेजा गया जो विधानसभा में एक बार भी नहीं बोले। भूदोली ने आगे कहा कि नीमकाथाना में अबकी बार विधान सभा चुनाव में एक तरफ माफि या है तो दूसरी तरफ आपका बेटा जो शिक्षा व चिकित्सा सेवा का कार्य कर रहा है। एसे में नीमकाथाना का भविष्य वोट से आपको तय करना है। सभा को हरियाणा राज्य के जुलाना विधायक अमरजीत सिंह डांडा, चरखी दादरी पूर्व विधायक राजदीप फ ोगाट, विमला चौधरी, उपमुख्यमंत्री चौटाला के निजी सचिव जगदीश सिहाग, राजस्थान तंवर, डॉ शिवराज सिंह, कल्याण सिंह, गिरवर सिंह भूदौली, शेर सिंह तंवर आदि ने भी संबंधित किया। सभा में दिनेश कुमार, भवानी सिंह, राजेन्द्र सिंह नाथाकीनांगल, कैप्टेन रंजीत सिंह नाथाकीनांगल, सुरेश गुर्जर, बाबू लाल सैनी, राजेश बावरीया, होशियार सिंह कुरबड़ा आदि समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।