21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरगना जेल से, गुर्गे बाहर चला रहे हैं गिरोह

लिखित शिकायत नहीं मिलने पर पुलिस खामोश

2 min read
Google source verification
sikar

सीकर. शेखावाटी में अपराधियों की गैंगवार शांत नहीं हैं। गिरोह के सरगना जेल में भी सक्रिय है। उनका बाहर का काम गुर्गों ने संभाल रखा है। यह गुर्गे अवैध धंधों के साथ वसूली में भी सक्रिय हो गए हैंे। पुलिस तक भी इसकी सूचना पहुंच रही है, लेकिन लिखित शिकायत नहीं मिलने के कारण पुलिस भी खामोश है।
इससे पहले भी पुलिस के पास वसूली की कई शिकायत पुलिस तक पहुंची थी, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
पिछले दिनों सीकर में एक व्यवसायी का फ्लेट हड़पने का प्रयास किया गया। मामले में पुलिस सक्रिय हुई तो व्यवसायी ही पीछे हट गया।


फतेहपुर में गंभीर स्थिति
गैंगवार को लेकर फतेहपुर क्षेत्र में स्थिति गंभीर है। यहां अनिल पांडिया और अजय रिणवां गिरोह एक दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं। बहरहाल हत्या के मामलों में दोनों ही जेल में बंद है, लेकिन उनके गुर्गे एक दूसरे पर वार करने के लिए लगातार टोह ले रहे हैं। पांडिया की जमानत की सूचना मिलते ही सीकर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों गिरोह ने एक दूसरे पर वार करने के लिए हथियारों की भी व्यवस्था कर रखी है।


लोरेंस फै ला रहा है गिरोह
पलसाना में सरपंच की हत्या के बाद सुभाष बराल और लोरेंस विश्नाई भी सीकर में अपने गिरोह को पनपा रहे हैं। कई सक्रिय अपराधी इनके गिरोह से जुड़ चुके हैं। एेसे में प्रत्येक गिरोह में बाहर कमान संभालने के लिए जेल में बंद अपराधियों की जमानत करवाने के प्रयास के साथ सक्रिय गुर्गों को भी तैयार किया जा रहा है।


जमानत पर बाहर आ गए हैं गुर्गे
सीकर में राजू ठेहट और आनंदपाल का गिरोह लम्बे समय से सक्रिय है। आनंदपाल का पिछले दिनों एनकाउंटर कर दिया। राजू ठेहट अभी जेल में बंद है। पुलिस और एसओजी की कार्रवाई के दौरान दोनों गिरोह के सक्रिय अपराधियों केा जेल में बंद कर दिया गया था। सूत्रों के अनुसार दोनों ही गिरोह के प्रमुख गुर्गे जमानत पर बाहर आ गए हैं। एेसे में ये गुर्गे जेल में बंद सरगना से फोन पर बात करवाकर वसूली कर रहे हैं।