
गैंगस्टर रोहित गोदारा का गुर्गा हथियार सहित गिरफ्तार, ठेहठ हत्याकांड में की थी मदद
सीकर/फतेहपुर. कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे बलोद बड़ी निवासी अजीत कुमार उर्फ जीतू पुत्र अशोक माली को गिरफ्तार किया है। आरोपी मंडावा पुलिया के पास बिना लाइसेंसी पिस्टल, जिंदा कारतूस व अतिरक्त मैगजीन के साथ पकड़ा गया। डीएसपी राजेश विद्यार्थी ने बताया कि अजीत ने राजू ठेहठ हत्याकांड से जुड़े दिनेश जाखड़ सहित अन्य आरोपियों को फरारी कटवानें में मदद की थी। रोहित गोदारा गैंग ेसम्र्पक से वह बिहार और मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लाने और सीकर में गैंग में नये सदस्यों को जोड़ उनसे लूट की वारदात करवाता है। कोतवाल गुर भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है।
गैंगस्टर लॉरेंस को फॉलो करने वाले युवक हथियारों सहित गिरफ्तार
सीकर. दादिया थाना पुलिस ने दो ऑटोमेटिक पिस्टल व तीन खाली मैगजीन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दादिया थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि आरोपी दादिया निवासी विकास उर्फ चौटाला (25) पुत्र बुद्धराम व हरियाणा का लुहारू निवासी जोगेंद्र उर्फ फोमी (24) है। आरोपी सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को फॉलो करने के साथ जिले में लूट या डकैती की फिराक में भी थे। थानाधिकारी ने बताया कि शनिवार रात को गश्त के दौरान पुलिस को विकास के लॉरेंस को सोशल मीडिया पर फॉलो करने व जोगेंद्र के साथ हथियार लेकर घूमने की जानकारी मिली थी। पुलिस तारपुरा- दादिया मार्ग पर पहुंची तो दोनों वहां खड़े मिले। पुलिस को देखते ही भागने पर उन्हें पकडकऱ तलाशी ली तो दोनों के पास पिस्टल व तीन खाली मैगजीन मिली। जिन्हें आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। विकास पर आम्र्स एक्ट सहित मारपीट के पहले से तीन मुकदमे दर्ज है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
Published on:
12 Mar 2023 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
