15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…तो इस वजह से हुई थी आनंदपाल और राजू ठेहट गैंग के बीच गैंगवार, तलाश के लिए जयपुर जाएगी पुलिस

आनंदपाल और राजू ठेहट गिरोह के गुर्गों के बीच दिन-दहाड़े रामलीला मैदान में हुई फायरिंग की वजह करोड़ों रुपए की प्रोपटी पर कब्जा करना मानी जा रही है।

2 min read
Google source verification
Gangwar in Rajasthan,Gangwar between anandpal singh raju theth for property in sikar

सीकर/नीमकाथाना.

आनंदपाल और राजू ठेहट गिरोह के गुर्गों के बीच सोमवार को दिन-दहाड़े रामलीला मैदान में हुई फायरिंग की वजह करोड़ों रुपए की प्रोपटी पर कब्जा करना मानी जा रही है। जिसको लेकर दोनों गुटों के बीच रविवार की रात एक शादी समारोह के दौरान झड़प भी हुई थी। इसके बाद दोनों गुटों ने एक दूसरे को चेतावनी देकर बुलाया बताया। दोनों ने एक दूसरे को डराने का भी प्रयास किया लेकिन, विवाद बढ़ता इससे पहले ही एक गुट गाड़ी लेकर रवाना हो गया। हालांकि घटना के बाद शहर के लोगों में हडक़ंप मच गया। ऐसे में यदि दोनों गुट थोड़ी देर और वहां रुकते तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि प्रोपर्टी पर कब्जे का मामला कहां का है, इसकी जानकारी अभी नहीं लग पाई है। इधर, दोनों ही गुटों के लोगों के पकड़ में नहीं आने पर घटना मंगलवार को चर्चा का विषय बनी रही। लोगों का कहना था कि अपराधी जब चाहे खुले आम फायर कर घटना को अंजाम दे डालते हैं और पुलिस मूक दर्शक बन देखती रहती है। पुलिस के अनुसार दोनों गुटों के लोग घटना के बाद से फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। हालांकि सोमवार को इस मामले में किसी भी गुट की तरफ से कोई मुकदमा दर्ज कराने पुलिस के पास नहीं पहुंचा। लेकिन, दोनों ही गुट मुकदमा दर्ज कराने के लिए इधर-उधर से पुलिस पर दबाव बनाते रहे। नीमकाथाना के डीएसपी दिनेश कुमार यादव का कहना है कि घटनाक्रम का एक वीडिया वायरल हुआ है। यह वीडियो वहां मौके पर खड़े एक राहगीर ने बनाया है। जिसमें संजय फायर करता हुआ लग रहा है। पुलिस को कए कारतूस भी बरामद हुआ है। ऐसे में संभावना है कि पहले सागर ने फायरिंग की है। इसके बाद जाते समय संजय ने फायर कर दहशत का माहौल बनाया है। सच्चाई का पता लगाने के लिए आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।


सागर की जयपुर में होगी तलाश
बदमाश संजू उर्फ विक्की आनंदपाल गैंग से जुड़े कुलदीप का छोटा भाई है। वह शहर के सुभाष मंडी का निवासी है। संजू के खिलाफ थाने में एक मारपीट का मामला भी दर्ज है। अभी वह किसी ठेके पर काम करता बताया। जबकि राजू ठेहट गैंग से जुड़ा कैरवाली निवासी सागर चौधरी सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। लेकिन, पिछले कई महीनों से वह जयपुर ही रह रहा है। ऐसे में पुलिस जयपुर जाकर उसके अड्डे पर दबिश देगी।