23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में गैंग्स ऑफ शेखावाटी को लेकर हुआ चौंका देने वाला खुलासा, पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध

Gangs Of Shekhawati : दूसरे राज्यों व प्रदेश के अन्य जिलों में भले ही आए दिन सीकर के बदमाश गैंगवार के लिए हथियार लाते हुए पकड़े जा रहे

2 min read
Google source verification
gangwar

सीकर. गैंगवार का गढ़ बने सीकर में अवैध हथियारों की सप्लाई भले ही धड़ल्ले से हो रही हो लेकिन यहां की पुलिस को इससे कोई ज्यादा सरोकार नहीं है। दूसरे राज्यों व प्रदेश के अन्य जिलों में भले ही आए दिन सीकर के बदमाश गैंगवार के लिए हथियार लाते हुए पकड़े जा रहे हो लेकिन सीकर पुलिस तो इसको लेकर पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। प्रदेश में पुलिस के 40 जिलों में से सीकर पुलिस अवैध हथियार तस्करों को पकडऩे में तो 31 वें नंबर पर है। जबकि गैंगवार व हथियार सप्लाई में जिला भले ही सबसे ऊपर हो।

जानकारी के मुताबिक सीकर जिले की पुलिस ने पिछले पांच साल में अवैध हथियारों के आरोप में महज 51 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि कई जिलों में तो यह आंकड़ा 1000 की संख्या पार कर चुका है। सीकर के पड़ौसी जिलों में ही सैकड़ों लोग पकड़े गए हैं लेकिन सीकर पुलिस 51 से आगे नहीं बढ़पाई। पुलिस के आंकड़ों पर गौर करे तो सीकर पुलिस ने अवैध हथियारों के महज 37 मामले दर्ज किए। इनमें से 33 मामलों में पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया और 51 लोग पकड़े गए। तीन मामलों में एफआर लगा दी और एक अभी भी लंबित है। ये आंकड़े विधानसभा में पेश किए गए एक प्रश्न के जवाब में अब सरकार ने भेजे हैं।


पांच साल में महज 51 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया
प्रदेश में 40 में से 31 वें स्थान पर जिले की पुलिस बड़ी वारदाते, नहीं पकड़े जा रहे बदमाश,जिले में अवैध हथियारों की सप्लाई होने की बातें लगातार सामने आती रही हैं। गैंगवार से जुड़े बदमाश इन अवैध हथियारों से कई बड़ी वारदातें भी कर चुके हैं। इसके बाद भी पुलिस हथियार पकड़े में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। जबकि सीकर के दर्जनों बदमाशों को तो हथियार लाते हुए एसओजी व एटीएस की टीमें पकड़ चुकी हैं। इसके अलावा यूपी व बिहार सहित राजस्थान के कई जिलों में यहां के बदमाश हथियार लाते वक्त पकड़े गए हैं।

प्रदेश में पकड़े गए छह हजार से ज्यादा बदमाश
पिछले पांच वर्षो में प्रदेश में 6097 अवैध हथियार तस्?कर पकड़े गए हैं। इस अवधि में प्रदेश में अवैध हथियार संबंधी 4672 प्रकरण दर्ज किए गए जिनमें से 4521 प्रकरणों में चालान पेश किया गया है और 63 प्रकरणों में एफआर दी गई। 88 मामले अभी भी जांच में हैं। भरतपुर में सबसे ज्यादा 1028 बदमाश पकड़े गए। शेखावाटी की बात करें तो झुंझुनूं में 125 मामले दर्ज कर 156 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। वहीं चूरू में 185 मामलों में 196 लोग पकड़े गए।