
सीकर. सेना के बैंड की स्वर लहरियां, फिजां में गूंजते देशभक्ति गीत, अनुशासन और कदमताल के बीच शानदार प्रदर्शन और आकाश में पेरामोटर के जरिए हजारों फीट की ऊंचाई पर साहसिक प्रदर्शन करते जवान। यह मौका था जिले में शनिवार से पहली बार आयोजित ऐतिहासिक गौरव सेनानी रैली का। इसमें कई पूर्व सैनिक ऐसे थे जो एक-दूसरे से वर्षों बाद मिले तो फौज में साथ में बिताए दिनों की उनकी यादें ताजा हो गई।
भारतीय सेना की चेतक कोर और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रैली में जब्जे के साथ देश सेवा कर रिटायर होने वाले गौरव सेनानियों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे समाधान किया गया।
रैली के मुख्य अतिथि विशिष्ट सेवा मेडल व जनरल कमांडिग ऑफिसर लेफ्टिनेंट पीसी थिमैया रहे। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के कल्याण के लिए सदैव साथ है। अध्यक्षता राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने की। बतौर अतिथि सीकर सासंद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया, सीकर विधायक रतनलाल जलधारी, जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल रहे।
प्रस्तुतियों ने जमाया रंग
सेना में आर्टी, ओपी, एअर शूट, रेडिओ रिले, रेकी और सर्वलेंस इत्यादि में प्रयुक्त पैरा मोटर का प्रदर्शन किया। आर्टी, ओपी, एयर शूट रेडियो रिले और सर्विलांस में प्रयुक्त पैरा मोटर पर हजारों फीट की ऊंचाई पर हुए प्रदर्शन को देखकर हर किसी ने दांतों तले अंगुली दबा दी।
जिला स्टेडियम के पास चप्पे-चप्पे पर तैनात सेना के जवानों को देख राहगीर बीच में थम गए। सेना की सात मराठा लाइट इंफेन्ट्री के जवानों ने विजय के उत्सव झांग नृत्य की प्रस्तुति देकर हर किसी का मन मोह लिया। पंजाब के प्रचलित नृत्य उत्सव भांगरा ने हर किसी में जोश भर दिया।
सैनिक परिवारों की समस्याओं का समाधान
गौरव सेनानियों की पेंशन, मेडिकल, रिकार्ड दुरस्ती व लेखा संबंधी समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने के लिए सेना के रिकार्ड कार्यालय, एडब्ल्यूएचओ, इसीएचस, आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट, पूर्व सैनिक सहायता केन्द्र, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, भारतीय वायुसेना, भारतीय थल सेना के ओर से शिविर लगाए गए।
शिविर में पेंशन अनियमिताएं, इसीएचएस अनियमिताओं सहित सेना के सभी कार्यालयों के एक साथ होने के कारण गौरव सेनानियों की समस्याओं का मौके पर निदान हुआ। इस दौरान बैंक, बीमा सेना कल्याण आवास संगठन, सेना कल्याण शिक्षा सोसायटी, पूर्व सैनिक स्वास्थ्य योजनाओं सहित सेना की नवीन नीतियों व रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई।
दवाओं के साथ-साथ शल्य क्रिया भी
रैली के दौरान सैन्य अस्पताल बीकानेर की ओर से शिविर लगाया गया। रैली को देखते हुए मेडिकल से संबंधित विभिन्न विभाग जैसे दंत, मेडिसिन, आयुर्वेदिक दवा, आर्मी डिस्पेंसरी, एसके अस्पताल की ओर से शिविर लगाया गया। शिविर में दवा वितरण से लेकर एक्सरे, पैथोलॉजी लैब तक सुविधा रही। जिनका लाभ सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक गौरव सेनानी और उनके परिजनों ने उठाया। चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञों की सेवाओं के साथ-साथ माइनर ऑपरेशन थियेटर व एक्सरे की सुविधा भी रही।
80 वाहनों से छह हजार लोग पहुंचे
गौरव सेनानी को लेने के लिए पिछले 25 दिन से सेना के दस्ते गांव-गांव गए। गौरव सेनानियों की समस्या के निदान के लिए सेना की ओर करीब 80 बसों की व्यवस्था की गई। जिसमें जिले के सीकर, नीमकाथाना, फतेहपुर, दांतारामगढ़, श्रीमाधोपुर, खंडेला सहित पूरे जिले के करीब सात हजार से ज्यादा गौरव सेनानियों ने भाग लिया।
सौ से अधिक का किया सम्मान
पहली बार आयोजित होने वाली गौरव सेनानी रैली के दौरान सौ से अधिक युद्ध वीरांगनाओं, वीर नारियों व वीर सैनिकों का सम्मान किया गया। सैनिकों के सम्मान के लिए खुद लेफ्टिनेंट जनरल पीसी थिमैया मंच से नीचे उतर गए। गौरव सेनानी रैली में चिकित्सा शिविर, दंत चिकित्सा शिविर, पेंशन अनियमिताएं, इसीएचएस अनियमिताएं, कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ कैंटीन सुविधा का लाभ गौरव सेनानियों को मिलेगा। रैली के दौरान ही जलपान व प्रीति भोज का आयोजन भी होगा।
Updated on:
25 Nov 2017 06:45 pm
Published on:
25 Nov 2017 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
