
चाची ने कबूला भतीजे को अपनी न्यूड फोटो भेजना, समाज के लोगों पर लगाया सौदेबाजी का आरोप
सीकर. प्रेम संबंधों के चलते समाज की पंचायत में महिला को निर्वस्त्र कर नहलाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। अब पीडि़त महिला पुलिस के पास पहुंच गई है। महिला का आरोप है कि पंचायत में निर्वस्त्र कर नहलाने का आरोप लगाने वाले लोग समाज के कथित ठेकेदार उसका निर्वस्त्र फोटो लेकर उसके घर आए थे। यह फोटो दिखाकर ससुर को ब्लैकमेल करना चाहा। आरोप है कि इन लोगों ने महिला के ससुर से पांच लाख रुपए मांगे। नहीं देने पर उसके निर्वस्त्र फोटो वायरल करने की चेतावनी देकर चले गए। इसके बाद बदनाम करने के लिए थाना में झूंठा मामला दर्ज करवा दिया। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में हुए इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ आईटी एक्ट व स्त्री अशिष्ट रूपण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
महिला ने स्वीकारें संबंध
महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिए परिवाद में युवक से संबंध होने की बात स्वीकार की है। साथ ही कहा है कि यह फोटो उसने स्वयं खींचकर अपने प्रेमी व रिश्ते में भतीजे को भेजे थे। इन फोटो की जानकारी किसी तरह समाज के कथित ठेकेदार बनने वाले लोगों को लग गई। इसके बाद अपराधिक षडय़ंत्र के तहत ये लोग 25 अगस्त को उसके घर आए थे। बाद में बदनाम करने के लिए थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया। साथ ही फोटो वायरल कर समाज व रिश्तेदारों में उसकी मान-मर्यादा को तार-तार कर दिया।
क्या है मामला
सांसी समाज सुधार एवं विकास न्यास से जुड़े लोगों ने एक सितम्बर को पुलिस को परिवाद देकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में अवैध संबंध के चलते खाप पंचायत में महिला को निर्वस्त्र कर नहलाने और दोनों पक्षों पर 51 हजार रुपए का जुर्माना वसूल करने का आरोप लगाया था। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो सामने आया कि प्रेम संबंध उजागर होने पर समाज के कुछ लोगों को इन परिवारों ने ही बुलाया था। इन परिवारों ने 11 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर दोनों पक्षों में सुलह करवाई थी। पुलिस ने कथित पंचों को जुर्माना वसूलने और महामारी अधिनियम का दोषी माना। आरोपियों को पूछताछ के बाद धारा 41ए का नोटिस देकर घर भेज दिया गया।
Updated on:
09 Sept 2020 11:54 am
Published on:
09 Sept 2020 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
