
सीकर.
पिपराली में करोडों की लागत से बना जीएनएमटीसी सेंटर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की कमजोर इच्छाशक्ति की भेंट चढ़ गया है। हाल यह है कि भवन के बनने के बावजूद राजनेता इसके उद्घाटन की तिथि तक तय नहीं कर पाए हैं। इस कारण जिले में नर्सिंग करने वाले विद्यार्थियों को आवास व क्लास रूम के लिए भटकना पड़ रहा है। चिकित्सा विभाग की ओर से हरी झंडी दिखाए जाने के बावजूद भवन शुरू नहीं होने से विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान स्किल लैब, सीएचसी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। गौरतलब है कि दो वर्ष पहले सीकर के पिपराली में दस करोड़ रुपए की लागत से जीएनएमटी सेंटर का शिलान्यास किया गया था।
सरकारी में 180 रुपए, निजी में 50 हजार सालाना
सरकारी नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर के लिए सरकारी संस्थानों में प्रवेश महज 180 रुपए सालाना देना पड़ता है लेकिन निजी नर्सिंग संस्थानों में यह राशि 50 हजार रुपए तक है। इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन भी पिपराली नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर को शुरू करने के लिए कटिबद्ध नहीं है। इस कारण नर्सिंग करने वाले विद्यार्थियों को आवास और भोजन के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
27 लाख का फर्नीचर
पिपराली ट्रेनिंग सेंटर का भवन और हॉस्टल पिछले वर्ष एसके अस्पताल प्रबंधन को सौंप दिया गया। भवन में 79 कमरे, वार्डन के कमरे, कक्षाएं, एकेडमिक ब्लॉक, दो मैस व एक रसोईघर बना हुआ है। भवन में पिछले दिनों 27 लाख रुपए की लागत से स्किल लैब भी बनाई गई है। लैब में रखे उपकरणों और फर्नीचर की सुरक्षा को लेकर एसके अस्पताल ने पिपराली में तीन सुरक्षा कर्मियों को लगा रखा है।
यह है देरी का कारण
शहर में पिछले वर्ष सरकारी जनाना अस्पताल के उद्घाटन के दौरान कई जनप्रतिनिधियों को शामिल नहीं किया गया था। इस कारण पिपराली में होने वाले उद्घाटन को लेकर विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी रूचि नहीं दिखा रहा हैं । इस कारण उद्घाटन को लेकर देरी हो रही है।
पिछले वर्ष मिल गया था भवन
पिपराली में बना जीएनएमटीसी सेंटर पिछले वर्ष निर्माण एजेंसी से मिल गया था। भवन में स्किल लैब तो बना दी गई है सेंटर के लिए बैड और कुर्सियों की खरीद राज्य स्तर पर होनी है। हमारी तरफ से पूरी तैयारी, सरकार जब चाहे उद्घाटन कर दे। नए भवन में जाने से शिक्षकों सहित विद्यार्थियों को फायदा होगा। - रिछपाल भास्कर, प्रधानाचार्य, जीएनएमटीसी, सीकर
Published on:
16 Apr 2018 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
