9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: किसानों के खाते में आई राशि, राजस्थान के इस जिले के किसानों को मिले 92 करोड़ रुपए

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: इस राशि के ट्रांसफर होने के साथ उन किसानों को राहत मिली है। जिन किसानों की फसल प्राकृतिक मार से तबाह हो चुकी थी।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Akshita Deora

Jan 12, 2025

Good News: हाड़तोड मेहनत से अन्न उपजाने वाले किसानों को मौसम प्रतिकूल रहने के कारण फसलों में हुए नुकसान का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कंपनी ने मुआवजा जारी कर दिया है। अच्छी बात है कि यह मुआवजा राशि संबंधित किसानों के खातों में भेजा जा चुका है।

मुआवजा खरीफ सीजन 2023 व रबी 2023-24 का है। इस मुआवजे की राशि 92 करोड़ 72 लाख है। इस राशि को जिले के 84 हजार 251 किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दिया गया है। इस राशि के ट्रांसफर होने के साथ उन किसानों को राहत मिली है। जिन किसानों की फसल प्राकृतिक मार से तबाह हो चुकी थी। फसल बीमा कंपनी का दावा है कि यह भुगतान प्रक्रिया योजना में डिजिटल प्रक्रियाओं और ऑनलाइन दावों जल्दी हुई है। 2016 में लागू प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग फसल बीमा कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है। सीकर जिले में फिलहाल फसल बीमा का काम एआईसीएल को दिया हुआ है।

यह भी पढ़ें : 12-13-14 जनवरी को इन जिलों के लिए आया अलर्ट, राजस्थान में IMD ने दे दिया बारिश, कोहरा और बिजली गिरने का ALERT

यहां के किसान हुए लाभान्वित

एआईसीएल के जिला प्रबंधक नितेश गढ़वाल ने बताया कि फसल बीमा योजना में मुआवजा मिलने से जिन किसानों की फसलें खराब हो गई थीं और नुकसान के कारण अपने बकाया लोन को नहीं चुका पाए थे वे अब मुआवजा राशि मिलने से न केवल आत्मनिर्भर होंगे। वहीं बैंकों या अन्य कर्जदाताओं से लिए गए कर्ज को समय पर चुका पाएंगे।

यह भी पढ़ें : Good News: सस्ते प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, JDA की आवासीय योजना के लिए घर बैठे ऐसे करें अप्लाई, जानें पूरा प्रोसेस

इन्हें मिलेगा मुआवजा

जिले में खरीफ 2023 सीजन के 59647 किसानों के आठ हजार चार सौ पच्चीस किसान और रबी 2023-24 के दौरान 24604 किसानों के खातों में ट्रांसफर किया गया है। ये किसान जिले के नीमकाथाना, पाटन, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, नेछवा, रामगढ़ शेखावाटी, सीकर, धोद, सीकर ग्रामीण, दांतारामगढ़, रींगस, खंडेला व श्रीमाधोपुर क्षेत्र के हैं।