20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग से सामान जला

रींगस कस्बे के खाटू मोड़ स्थित मिठाई की दुकान में रविवार देर रात आग लग गई। आग की चपेट में आने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Mar 28, 2023

Video: रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग से सामान जला

Video: रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग से सामान जला

रींगस कस्बे के खाटू मोड़ स्थित मिठाई की दुकान में रविवार देर रात आग लग गई। आग की चपेट में आने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक घनश्याम शर्मा ने बताया कि खाटू मोड़ पर विनायक स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट के नाम से उसकी मिठाई की दुकान है। देर रात अचानक दुकान में आग लग गई। लोगों ने दुकान मालिक व पुलिस को सूचना दी। श्रीमाधोपुर, खाटूश्यामजी व चोमू नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकान में रखा फर्नीचर, मिठाइयां व अन्य सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिठाई की जिस दुकान में आग लगी उसके आसपास बाबा श्याम के निशान की दुकानें हैं। दुकान में आग लगने के बाद पास की दुकान के बाहर रखे झंडों में आग लग गई थी। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए झंडों को मौके से हटा दिया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। अन्यथा आसपास की अन्य दुकानें भी आग की चपेट में आ सकती थी।