21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: हार्डवेयर की दुकान से दो लाख का सामान चोरी

सीकर/मूंडरू. कस्बे के श्रीमाधोपुर सड़क मार्ग पर एक हार्डवेयर मोटर पाइप की दुकान से करीब दो लाख रूपए का सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार लिसाडिय़ा निवासी कृष्ण कुमार यादव ने श्रीमाधोपुर सड़क मार्ग पर हार्ड वेयर मोटर पाइप की दुकान कर रखी है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Mar 09, 2023

VIDEO: हार्डवेयर की दुकान से दो लाख का सामान चोरी

VIDEO: हार्डवेयर की दुकान से दो लाख का सामान चोरी

सीकर/मूंडरू. कस्बे के श्रीमाधोपुर सड़क मार्ग पर एक हार्डवेयर मोटर पाइप की दुकान से करीब दो लाख रूपए का सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार लिसाडिय़ा निवासी कृष्ण कुमार यादव ने श्रीमाधोपुर सड़क मार्ग पर हार्ड वेयर मोटर पाइप की दुकान कर रखी है। बुधवार शाम को दुकान बंद कर कृष्ण कुमार यादव घर चला गया था। गुरुवार सुबह दुकान खोली तो अन्दर सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने दुकान के पीछे की ओर का दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना पर श्रीमाधोपुर पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। मौके पर बाइक के टायरों के निशान मिले है। वारदात के शिकार कृष्ण कुमार ने बताया कि दुकान के अंदर से चोरों ने एक एचपी मोटर के छह नग, 45 बंडल वायर, 140 नग छत लाइट, 35 बंडल स्विच, 27 पैकेट सोकेट, 40 फव्वारा नोजल, 40 बंडल एमसीबी आइसोलेटर, 30 सेट स्टील नलए चार कट्टे नट बोल्टए 130 बंडल गार्डन पाइप, पचास मीटर छह एमएम केबिल सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।