26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : खाटू दरबार में पहुंचा राम मंदिर बनाने का मामला, अयोध्या के इस नामी धर्मगुरु ने लगाई गुहार

www.patrika.com/sikar-news/

2 min read
Google source verification
khatushyamji ram mandir

gopaldas maharaj

खाटूश्यामजी (सीकर). अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार वजह हैं बाबा खाटूश्यामजी। दरअसल राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी के दरबार में राम जन्म भूमि प्रन्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास महाराज ने हाजिरी लगाकर राम मंदिर के शीघ्र निर्माण कामना की है।

राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम से बातचीत में राम जन्म भूमि प्रन्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास महाराज ने कहा कि केन्द्र में मोदी और यूपी में योगी से हम यही आशा करते हैं कि राम मंदिर का निर्माण शीघ्र शुरू हो, जिसके चलते भाजपा का भविष्य उज्ज्वल हो। मंदिर अब नहीं बनेगा तो फिर कब बनेगा। इसलिए जनता की भावना को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निर्माण शुरू करवा देना चाहिए।


नृत्य गोपालदास शुक्रवार सुबह दस बजे खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा श्याम की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर देश में खुशहाली व राम मंदिर शीघ्र बनने की कामना की। उनके साथ में काशीदा बावड़ी के महंत श्यामदास महाराव व राजेन्द्र दास महाराज सहित संत समाज मौजूद था। इस अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभु सिंह चौहान व मंत्री कालू सिंह चौहान ने सभी का श्याम दुपट्टा व चांदी का निशान भेंट कर स्वागत किया।

श्याम दर्शन से पहले खाटूश्यामजी के काशीदा बावड़ी स्थित शीश का दानी श्याम मंदिर में पत्रिका द्वारा पूछे गए एक अन्य एक सवाल पर नृत्य गोपालदास महाराज ने कहा कि भाजपा अगर मंदिर नहीं भी बनाती है तो हम कोई कदम नहीं उठाएंगे। हम लोग धर्मगुरू हैं, एक आदर्श और मर्यादा का पाठ जनता और राजनेताओं को पढ़ाते हैं।

हमारा काम है जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का न कि राजनीति करने का। महाराज ने कहा कि संसार में सभी तरह के लोग व साधु संत रहते हैं। यही जनता पहले तो उन्हें पूजती है और फिर उनपर आरोप लगाती है। उन्होंने कहा कि साधू संत तो अपनी जगह है मगर यह जनता ही सबकुछ उलट फेर करती है।