ट्रेलर मोड़ते समय हुआ था हादसा
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह भीषण कोहरे के बीच फतेहपुर में निर्माणाधीन कॉलेज के पास स्थित एक होटल से ट्रेलर सड़क की तरफ मुड़ रहा था। धुंध में दिखाई नहीं देने पर पीछे से आ रही रोडवेज उसमें जा घुसी। इसके बाद एक-एक कर दस वाहन आपस में टकरा गए। जिसमें रोडवेज परिचालक सीकर के नानी गांव निवासी सांवरमल की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि चालक विजय सिंह सहित पांच यात्री घायल हो गए थे।