
nagaur news
सीकर. शहद के तोदी नगर में चल रहे राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय के भवन निर्माण कार्य पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। कचरे के ढेर पर हो रहे कॉलेज निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का आरोप भी लगाया है। निर्माण कार्य शुरू होने से पहले खुदाई में कई जगह बड़ी मात्रा में पॉलिथिन की थैलियां मिली है।कचरा हटाने के आदेश हुए लेकिन निर्माणाधीन कार्यकारी विभाग सार्वजनिक निर्माण विभाग ने केवल फाउंडेशन भरे जाने वाले स्थान से ही कचरा हटाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। कॉलेज परिसर में मैदान में अभी भी पॉलिथिन की थैलिया व कचरा सहित ठोस प्रदार्थ उसी प्रकार से फैले हुए है।
इन परेशानियों से हो सकता है सामना
निर्माणाधीन भवन के आस-पास से पूरा कचरा निकालाना आवश्यक है। क्योंकि कचरा नहीं निकलेगा तो वहां से दीमक का असर खत्म नहीं होगा। दीमक निर्माणाधीन भवन को हमेशा नुकसान पहुंचाती रहेगी। महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को खेलकूद सहित कई परेशनियों का सामना करना पड़ेगा। बरसात के दिनों में कई जहरीले जानवर मलबे से निकल सकते है।
उनके काटने से हादसा हो सकता है।नगर परिषद का कचरा डिपो था परिसरवाणिज्य महाविद्यालय के लिए आवंटित यह स्थान पहले नगर परिषद का कचरा डिपो था। शहर का अधिकांश कचरा यहां लाकर डाला जाता था। मिट्टी डालकर इस कचरे को दबा दिया गया।आज इसी स्थान पर वाणिज्य महाविद्यालय नया भवन तैयार हो रहा है। महाविद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षा तो मिलेगी, लेकिन बैठने के लिए स्वच्छ स्थान ढूंढने में मुश्किल होगी। पॉलिथिन की थैलियों पर छायादार पेड़ पौधे लगाना भी आसान नहीं होगा।
जूनियर रोल बॉल में राजस्थान ने जीता कांस्य पदक
सीकर. भारतीय रोल बॉल संघ के तत्वावधान में राजस्थान रोल बॉल संघ की ओर से 8 से 10 जून तक संगरिया (हनुमानगढ़)में हुई 12 वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक व बालिका रोल बॉल प्रतियोगिता में राजस्थान ने बालक वर्ग में कांस्य पदक मिला है। सीकर जिला रोल बॉल संघ के सचिव महेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि राजस्थान ने प्रारभिक मुकाबलों में पुदुचेरी, तमिलनाडू, मध्य प्रदेश को शिकस्त देकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। क्वाटर फाइनल मुकाबला जम्मू कश्मीर के साथ खेला गया। राजस्थान ने एक तरफा मुकाबले में जम्मू कश्मीर टीम को परास्त किया। राजस्थान टीम में सीकर जिले के गौरव सोनी, हार्दिक जैन व अर्णव बिजारणियां का चयन किया गया था।
Published on:
12 Jun 2018 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
