
सरकारी शिक्षक ने छात्रा को भगाकर रचाई शादी, प्राचार्य ने की शिकायत
राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर तहसील के ग्राम कल्याणपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के सरकारी शिक्षक द्वारा पूर्व छात्रा को भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है। दोनों ने गुपचुप में शादी भी कर ली। मामले में ग्रामीणों ने बुधवार को स्कूल पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया। बीईईओ की सूचना पर पहुंचे जोरावरनगर के प्रधानाचार्य कैलाशचंद्र चेजारा ने प्रदर्शनकारियों को समझाया। शिकायत को उच्च अधिकारियों को भेजने के आश्वासन पर करीब डेढ़ घंटे बाद स्कूल का ताला खोला गया।
टीसी कटवाने की चेतावनी
सरपंच फूली देवी व ग्रामीणों द्वारा दी गई शिकायत में आरोप है कि राउमावि कल्याणपुरा के शिक्षक कैलाशचंद वर्मा ने स्कूल की पूर्व छात्रा गांव की 20 वर्षीय लड़की को एक महीने पहले बहला-फुसलाकर भगा ले गया व शादी कर ली। शिक्षक के इस कृत्य से विद्यालय में पढ़ने वाले दूसरे बच्चों पर भी गलत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में शिक्षक को बर्खास्त कर कानूनी कार्रवाई की जाए। शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर ग्रामवासियों ने अपने बच्चों की स्कूल से टीसी कटवाने की चेतावनी दी।
उच्चाधिकारियों को बुलाने पर अड़े
विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शिक्षक कैलाश 19 सितंबर से बिना सूचना के अनुपस्थित था। मंगलवार को वह स्कूल में आया था, जिसकी सूचना पर ग्रामवासी स्कूल आये थे। बुधवार को विद्यालय समय पर शुरू हो गया था। करीब 11.30 बजे गांव के लोग स्कूल आये व शिक्षक कैलाश के बारे में पूछताछ कर बताया कि वह गांव की लड़की को भगा ले गया। स्कूल के बच्चों व स्टाफ को स्कूल से बाहर निकाल स्कूल गेट पर ताला लगा दिया व अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। सूचना पर आये जोरावरनगर स्कूल के प्रधानाचार्य कैलाशचंद्र चेजारा ने समझाइश कर मामला शांत कराया। चेजारा ने बताया कि ग्रामीणों ने शिक्षक कैलाश के खिलाफ शिकायत दी है। जिसे उच्चाधिकारियों को भिजवाया जाएगा। स्कूल का ताला खुलवा दिया गया है।
सहमति से किया विवाह
मामले में शिक्षक कैलाशचंद्र वर्मा का कहना है कि वह और छात्रा अविवाहित थे। विचार मिलने पर दोनों ने सहमति से 19 सितंबर को कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद हिन्दू रीति-रिवाजों से भी शादी की है। राजस्थान हाईकोर्ट से 17 अक्टूबर को सुरक्षा प्राप्त कर अपने घर पर दांपत्य जीवन का निर्वहन कर रहे हैं।
Published on:
02 Nov 2023 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
