25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडावा विधानसभा से कांग्रेस की जीत पर बोले शिक्षा मंत्री, कहा- जनता ने विकास को चुना

Rajasthan By Poll Result : झुंझुनूं जिले में मंडावा विधानसभा उप चुनाव ( Mandawa Assembly by Election ) में कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी ( Congress Rita Chaudhary Won ) ने भाजपा की सुशीला सीगड़ा को हरा कर भारी मतों से जीत दर्ज की है। इस जीत पर शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ( Education Minister Govind Singh Dotasara ) ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Oct 24, 2019

मंडावा विधानसभा से कांग्रेस की जीत पर बोले शिक्षा मंत्री, कहा- जनता से विकास को चुना

मंडावा विधानसभा से कांग्रेस की जीत पर बोले शिक्षा मंत्री, कहा- जनता से विकास को चुना

सीकर/झुंझुनूं.
Rajasthan By Poll Result : झुंझुनूं जिले में मंडावा विधानसभा उप चुनाव ( Mandawa Assembly by Election ) में कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी ( Congress Rita Chaudhary Won ) ने भाजपा की सुशीला सीगड़ा को हरा कर भारी मतों से जीत दर्ज की है। इस जीत पर शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ( Education Minister Govind Singh Dotasara ) ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने 32 हजार से अधिक के अंतर से दर्ज जीत को ऐतिहासिक बताया और कहा कि जनता से मंडावा में विकास को चुना है। बता दें कि रीटा चौधरी की यह दूसरी जीत है। इससे पहले वह वर्ष 2008 में भी विधायक रह चुकी। जीत के बाद सीकर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। रीटा ने पत्रिका से विशेष बातचीत में कहा कि किसान और युवाओं के काम की उनकी प्राथमिकता रहेगी।

पढ़ें मंडावा विधानसभा उप चुनाव की हर खबर

Rita Choudhary अब मंडावा MLA, BJP की सुशीला को 33 हज़ार से ज़्यादा वोटों से दी शिकस्त

मंडावा विधानसभा से कांग्रेस की रीटा चौधरी दूसरी बार जीती

उपचुनाव की वोटिंग बंद होते ही जबरदस्त फायरिंग में 5 लोग घायल, फैली सनसनी

मंडावा से विधायक रह चुकी हैं रीटा चौधरी

रीटा चौधरी मंडावा सीट से 2008 से 2013 तक विधायक रह चुकी हैं। 2008 के विधानसभा चुनाव में रीता चौधरी ने निर्दलीय नरेेंद्र कुमार खीचड़ को हराया था। 2012 में रीता चौधरी के पिता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम नारायण चौधरी के निधन के बाद 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उनको टिकट देने से मना कर दिया था।