23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Govt job calendar 2018 : बैंकों में बंपर भर्ती, शेखावाटी विवि में भी मिल रही हैं इन पदों पर सरकारी नौकरियां

govt job calendar 2018 : बैकों में भर्ती की आस लगाए बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंकों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हो गया है।

4 min read
Google source verification
govt job calendar 2018

Girls in coaching Center

सीकर. बैकों में भर्ती की आस लगाए बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंकों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हो गया है। इसके जरिए दस हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी। वहीं पंडित दीनदयाल शेखावाटी विश्वविद्यालय ने भी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से 14 जुलाई तक होंगे।

इसमें जूनियर विधि अधिकारी, स्टेनोग्राफर, लिपिक ग्रेड द्वितीय सहित अन्य पदों पर भर्ती होगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद विश्वविद्यालय की ओर से भर्ती के लिए सिलेबस व परीक्षा तिथि की घोषणा की जाएगी। पहले भी विवि ने आवेदन मांगे थे। लेकिन उस समय आचार संहिता के फेर में भर्ती उलझ गई थी। भर्ती से युवाओं को काफी फायदा मिलेगा।

असिस्टेंट प्रोफेसर के 192 पदों पर भर्ती

बिहार में कामेश्वर सिंह दरंभगा संस्कृत विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 192 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन ईमेल और डाक से करना है। ईमेल से आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून है। आवेदन की हॉर्ड कॉपी डाक से भेजने की अंतिम तारीख 26 जून है। चयन शैक्षणिक योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर होगा। शैक्षणिक योग्यता के लिए 85 और इंटरव्यू के लिए 15 अंक निर्धारित हैं।

आईआईटी खडग़पुर में16 पदों पर भर्ती

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) खडग़पुर में 16 पदों पर भर्ती होगी। इसमें एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर सहित कई पद शामिल है। ऑनलाइन आवेदन दो जुलाई तक होंगे। इन पदों पर आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं है। आवेदन पत्र अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट निकालकर भेजना होगा प्रिंटआउट को जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ संलग्न कर आइआईटी के पते पर भेजना होगा।

बैंकों में 10, 190 पदों पर भर्तियों का मौका

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने देश के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 10,190 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इसके लिए संस्थान ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित मांगे है। यह नियुक्तियां ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर सहित अन्य पदों के लिए होगी। इन पदों को देश के 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के लिए भरा जाएगा। सर्वाधिक पद 5249 ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पद के लिए हैं।

इन पदों को भरने के लिए आईबीपीएस की ओर से परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को दो जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा से होगा। ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर के लिए यह परीक्षा दो चरणों (प्रारंभिक और मुख्य) में होगी। दोनों परीक्षाओं में सिर्फ बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी।


प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। ऑफिसर स्केल की परीक्षा 11, 12, व 18 अगस्त को होगी। ऑफिस असिस्टेंट-मल्टीपर्पज के लिए परीक्षा 19, 25 अगस्त और 01 सितंबर 2018 को होगी। इस भर्ती का युवाओं को कई महीनों से इंतजार था। भर्ती का विज्ञापन जारी होने के साथ ही युवाओं की नौकरी की राह खुल गई है।


इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 400 पदों पर भर्ती

बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) ने विभिन्न श्रेणी में 400 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे है। इसके तहत इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर नियुक्ति होगी। कंपनी ने इन पदों पर आवेदन अपनी सहायक कंपनियों एनबीपीडीसीएल, एसबीपीडीसीएल और बीएसपीटीसीएल के लिए मांगे है। ऑनलाइन आवेदन 28 जून तक होंगे। आरक्षण में लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को मिलेगा।

महत्वपूर्ण प्रश्न

महाराणा प्रताप के उस प्रसिद्ध हाथी का क्या नाम था, जिसे हल्दीघाटी के युद्ध में पकडऩे के बाद अकबर ने उसका नाम पीरप्रसाद रख दिया था - रामप्रसाद
राजस्थान में किस सभ्यता स्थल से अग्निकुण्ड के साक्ष्य मिले हैं - कालीबंगा
1919 में राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कहां की गई - वर्धा
दुर्गादास राठौड़ ने किस राजकुमार को मारवाड़ का शासक बनाने के लिए औरंगजेब से संघर्ष किया- अजीतसिंह को
मेवाड़ फाउण्डेशन द्वारा हकीम खां सूरी के नाम पर कौनसा पुरस्कार दिया जाता है - राष्ट्रीय एकता पुरस्कार
औरंगजेब द्वारा जजिया कर लगाने का किस राजस्थानी शासक ने पत्र लिखकर विरोध किया था
- मेवाड़ का महाराणा राजसिंह
अकबर और जहांगीर के समय बीकानेर के किस शासक ने मुगलों की आजीवन सेवा की - रायसिंह
दादू दयाल ने किस मुगल बादशाह से फतेहपुर सीकरी में मुलाकात की थी - अकबर
1509 ई. में मेवाड़ का शासक कौन बना- महाराणा सांगा
किस राजस्थानी शासक ने संगीत ग्रंथ 'गीत गोविन्द' की टीका लिखी - महाराणा कुम्भा
पृथ्वीराज चौहान के समय महोबा के चंदेल शासक कौन था - परमर्दी देव
किस मुगल सेनापति को अकबर द्वारा महाराणा प्रताप के खिलाफ अंतिम बार भेजा गया था - जगन्नाथ कछवाह
'ताम्रपाषाण सभ्यताओं की जननी' किस सभ्यता को कहा जाता है - गणेश्वर सभ्यता
जैसलमेर प्रजामण्डल की स्थापना राजस्थान से बाहर कहां की गई थी - कलकत्ता
1938 में सुभाषचन्द्र बोस ने राजस्थान की किस रियासत की यात्रा की थी - जोधपुर
भारत संघ के साथ विलय पत्र पर हस्ताक्षर करने वाली पहली देशी रियासत कौनसी थी - बीकानेर
राजपूत काल में दुर्ग मुख्यत: पहाड़ों की चोटियों पर बनाए जाने का प्रमुख कारण था - सुरक्षा की भावना
महाराणा प्रताप का बाल्यकाल किस जिले में व्यतीत हुआ - राजसमन्द
कौनसा राजपूत शासक धरमत के युद्ध में पीठ दिखाकर भाग गया - जसवंतसिंह राठौड़
राजपूत शासक कौन था - सवाई जयसिंह

इन दिनों चर्चा में...


शिखर सम्मेलन
एसटीओ संगठन का 18 वां शिखर सम्मेलन 9 व 10 जून को चीन में हुआ। जिसमें भारत ने पहली बार एक पूर्ण सदस्य के रूप में सहभागिता की। गत वर्ष अस्ताना (कजाकिस्तान) सम्मेलन में भारत व पाकिस्तान को पूर्ण सदस्य का दर्जा दिया गया। यह संगठन एक यूरेशियन राजनीतिक, आर्थिक व सुरक्षा संगठन है, जिसकी स्थापना वर्ष 2001 में शंघाई (चीन) में की गई। वर्तमान में आठ सदस्य हैं- चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान व रूस आदि।


सेवा भोज योजना
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा शुरू इस योजना के तहत सामुदायिक रसोई-भंडारे के लिए कच्ची सामग्री की खरीददारी पर जीएसटी का केंद्र सरकार का हिस्सा लौटा दिया जाएगा। ताकि लोगों को बगैर किसी भेदभाव के निशुल्क भोजन प्रदान करने वाले परोपकारी धार्मिक संस्थानों का वित्तीय बोझ कम किया जा सके।


ब्लू फ्लैग प्रमाणन
चंद्रभागा तट (ओडिसा) देश का पहला समुद्री तट है, जिसे यह प्रमाणन मिला है। केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय द्वारा दिसंबर 2017 से शुरू ब्लू फ्लैग परियोजना में पर्यावरण के अनुकूल साफ तथा अंतर्राष्ट्रीय मानकों वाले समुद्री तट को यह प्रमाण पत्र दिया जाता है।


विश्व पर्यावरण दिवस
पांच जून को आयोजित इस दिवस की वैश्विक मेजबानी इस वर्ष भारत द्वारा की गई। जिसकी थीम थी- प्लास्टिक प्रदूषण को हराए। स्टॉकहोम सम्मेलन 1972 के आयोजन दिवस के संदर्भ में यह तिथि तय की गई थी, जिसमें पहली बार वैश्विक तौर पर पर्यावरण के मुद्दे पर चर्चा गई थी।

पत्रिका के हर मंगलवार को प्रकाशित होने वाले यूथ अलर्ट पेज के संबंध में सुझाव फेसबुक पेज पर भेज
सकते है।
प्रतियोगी परीक्षाओं के अपडेट के लिए लाइक करें एफबी पेज
www.facebook.com/patrika.sikar


एक्सपर्ट टीम
राजीव बगडिय़ा, अरविन्द भास्कर, जगदीश प्रसाद ढ़ाका़,
िविनीत डोटासरा,