19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां निजी स्कूलों को पछाड़ सरकारी स्कूल बने अव्वल, परिणाम के बाद स्कूलों में प्रवेश के लिए मची होड़ !

जिले के सरकारी विद्यालय अब ना केवल निजी को टक्कर दे रहे हैं, बल्कि शिक्षकों की कमी के बावजूद निजी से आगे भी निकल रहे हैं।

2 min read
Google source verification
govt school above private school in RBSE result 2018 sikar

यहां सरकारी ने निजी स्कूलों को पछाड़ा, परिणाम के बाद स्कूलों में प्रवेश के लिए मची होड़ !

सीकर.

जिले के सरकारी विद्यालय अब ना केवल निजी को टक्कर दे रहे हैं, बल्कि शिक्षकों की कमी के बावजूद निजी से आगे भी निकल रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से घोषित बारहवीं कला वर्ग के परिणाम में सरकारी विद्यालय निजी से आगे निकल गए हैं। जिले के निजी विद्यालयों का परिणाम जहां 91.58 फीसदी रहा, वहीं सरकारी विद्यालयों का परिणाम 91.76 फीसदी रहा है। यानि सरकारी विद्यालयों का परिणाम निजी की तुलना में 0.18 फीसदी ज्यादा रहा है। सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों का भी सम्मान किया जा रहा है।


इन स्कूलों में सभी उत्तीर्ण
राजकीय बालिका उमा विद्यालय बजाज रोड सीकर, रशीदपुरा खुड़ी, भैरूपुरा, किशनपुरा, डांसरोली, कांकरा, पलासरा, माकड़ी, पालड़ी, सिंघासन, कोटड़ा, सांवलोदा धायलान, दादिया रामपुरा, बामनवास, श्यामगढ़, लिसाडिय़ा, जाजोद, धाल्यावास, बालिका कूदन, कूदन, प्रीतमपुरी,चौकारी, गोठड़ा भूकरान, मोरडूंगा, पलसाना, जुराठड़ा, लढाणा, पलथाना, बावड़ी, आशपुरा, रामपुरा बेगा की नांगल, दलपतपुरा, दरिबा, लुहारवास मोकलवास, नांगल नाथूसर, सूतोद, लोसल छोटी, छाजा की नांगल, रामसिंहपुरा व पचार के विद्यालयों कापरिणाम सौ फीसदी रहा है। इसी प्रकार चाचीवाद बड़ा, दांतरू, बाटड़ानाऊ, रलावता, लोसल, जाना, भिरना, ढहर का बास, सामी, खूड़, गाडोडा, तिड़ोकी, नबीपुरा, गांगीयासर, जालेऊ, फतेहपुर, बेसवा, सरगोठ, मांडोता, तुलसीरामपुरा, पुरोहित का बास, नांगल अभयपुरा, महरोली, लाखनी, बिहार, श्यालोदड़ा, रेहनवा माधोपुर, चला, होल्या का बास, गावड़ी, मूंडवाड़ा, रोरू बड़ी, नागवा, लक्ष्मण का बास, दौलतपुरा, हरिदास का बास, हरसवा बड़ा, थोई, जाजोद, रामजीपुरा व हरदयालपुरा चैनपुरा के सरकारी विद्यालय का परिणाम सौ फीसदी रहा है। इसी प्रकार बालिका रोलसाहबसर व नीमेड़ा के सरकारी विद्यालय का परिणाम भी सौ फीसदी रहा है। परिणाम सौ फीसदी रहने पर, छात्रों व विद्यार्थियों के साथ ग्रामीणों में भी उत्साह है। परिणाम सुधरने से नामांकन में भी सुधार होने की पूरी संभावना है।


इस बार जिले का परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में पांच पायदान बढकऱ चार नंबर पर आ गया है। निजी की तुलना में सरकारी विद्यालयों का परिणाम अच्छा रहा है। -पवन कुमार, एडीइओ