17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेतीले धोरों में किया कमाल, उगाए रेड जापानी अमरूद

खेती में नवाचार कर कृषि वैज्ञानिक की पदवी पाने वाली बेरी निवासी किसान संतोष खेदड़ ने फि र कमाल कर दिखाया है। संतोष ने रेतीले धोरों में रेड जापानीस अमरूद की खेती कर बिना बीज वाले अमरूद उगा दिए हैं। इनका वजन 400 से 600 ग्राम तक प्रति नग है। सामान्य के मुकाबले स्वाद में भी रेड जापानीस अमरूद ज्यादा मीठे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

VIKAS MATHUR

Nov 15, 2022

रेतीले धोरों में किया कमाल, उगाए रेड जापानी अमरूद

अमरूद दिखाती महिला किसान संतोष खेदड

सचिन माथुर— सीकर

एक साल में आय होगी दो गुना
पहले साल में ही उन्होंने रेड जापानीस के 20 पेड़ तैयार कर लिए हैं। जिन पर करीब 300 किलो अमरूदों का उत्पादन होगा। आय भी सामान्य अमरूदों के मुकाबले दो गुना ज्यादा होगी। खेदड़ ने बताया कि रेड जापानीस अमरूद की मंडी की कीमत 100 से 120 रुपए किलो तक है।
रिसर्च सेंटर चलाने के साथ ऑनलाइन देती है प्रशिक्षण : महज पांचवी तक पढ़ी संतोष अपनी मेहनत के बूते नर्सरी व रिसर्च सेंटर खोलने के साथ कृषि वैज्ञानिक की पदवी भी हासिल कर चुकी है। हजारों किसानों को जैविक उत्पादन का प्रशिक्षण देने के अलावा वह अब वेबसाइट के जरिये भी लोगों को खेती के गुर सिखा रही है। कृषि में नवाचार के चलते संतोष 2013 में राज्य स्तरीय पुरस्कार तथा 2016 में कृषि वैज्ञानिक की पदवी हासिल कर चुकी है।

जैविक खाद से नवाचार कर बनाई पहचान
संतोष जैविक खेती में नवाचारी किसान है। जैविक खाद तैयार कर वह अनार, कागजी नींबू, सेव, अमरूद, आम, चीकू, कालापती थाई बेर गोला थाई बेर, रेड बीलपत्र, किन्नू, पपीता, मौसमी, ड्रेगन फू्र ट व नागपुरी संतरे की पौध तैयार कर चुकी है।