15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में घुसकर परिवार पर हमला, आधा दर्जन घायल

दांतारामगढ़ इलाके के सज्जनपुरा गांव में सोमवार देर रात को एक घर में घुसकर लाठियों व सरियों से हमला कर दिया।

2 min read
Google source verification
crime news

sikar

खाटूश्यामजी. दांतारामगढ़ इलाके के सज्जनपुरा गांव में सोमवार देर रात को एक घर में घुसकर लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि पहली रिपोर्ट में टंवर सिंह ने मामला दर्ज करवाया है कि प्रभु सिंह, हनुमान सिंह एवं इन दोनों के लडक़े मदन सिंह, चैन सिंह, मांगू सिंह, डूंगर सिंह और मुकेश कंवर, प्रकाश कंवर एवं फुली कंवर एक राय होकर सोमवार रात उसके घर पर आए और लाठी व सरियों से उसके एवं रिछपाल सिंह व पिता भागू सिंह व महिलाओं पर हमला कर दिया। झगड़े में रिछपाल सिंह, भागू सिंह व टंँवर सिंह के चोटें आई। वहीं दूसरे पक्ष ने भी पारिवारिक विवाद के चलते हुई मारपीट का मामला दर्ज करवाया। इसमें उन्होंने रिछपाल सिंह, भागू सिंह, ़टंवर सिंह, रेनू कंवर, नादान सिंह, दीप कंवर व शायर कंवर के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट की रिपोर्ट दी हैं। पुलिस दोनों पक्षों का मेडिकल करवाकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

एक साल पहले भी हुआ था मामला दर्ज

सितंबर 2018 में भी भागू सिंह ने इन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया था। परिवादी की ***** ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने लोगों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई
नहीं की।

दो पक्षों में झगड़ा, नौ लोग घायल


मावंडा. पाटन इलाके के बिहारीपुर गांव में सोमवार रात दो पक्षों में झगड़े के बाद मारपीट हो गई। इस में जमकर लाठी सरिये चले। मारपीट में नौ जने घायल हो गए। घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थानाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि मारपीट में निहाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, बिहारी सिंह, विशाल सिंह, विरेन्द्र सिंह व सत्येन्द्र सिंह के चोट लगी है। इस मामले में राजेन्द्र सिंह ने भैरू सिंह, माल सिंह, हरिसिंह, मोनू सिंह, मामन सिंह, शक्ति सिंह आदि के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।