20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिव्यांग युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, सिर दीवार से भिड़ाया, फिर शव को सड़क पर फेंककर हुआ फरार

Sikar News: आरोपी दिव्यांग युवक को अपने मकान में घसीटते हुए अंदर ले गया और मारने के बाद उसे बाहर पटक कर भाग गया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Alfiya Khan

Mar 23, 2025

sikar

सीकर/श्रीमाधोपुर। शहर के कचियागढ़ बगीची के पास वाली गली में शनिवार देर शाम आपसी झगड़े में एक दिव्यांग युवक की मौत हो गई। बदमाश ने युवक को पीटा और उसका सिर दीवार से भिड़ा दिया। आरोपी दिव्यांग युवक को अपने मकान में घसीटते हुए अंदर ले गया और मारने के बाद उसे बाहर पटक कर भाग गया।

मृतक दिव्यांग एक पैर से लकवाग्रस्त था और सिर से खून बह रहा था। पुलिस ने शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया। रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। श्रीमाधोपुर थाना पुलिस के अनुसार शाम को फोन से झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंचे तो गली में एक युवक बेहोश हालत में पड़ा था।

गंभीर घायल युवक को पुलिस श्रीमाधोपुर सीएचसी लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान भारणी निवासी राजू निठारवाल 28 पुत्र रुघनाथ निठारवाल के रूप में हुई। मृतक के शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है।

साथ रहते थे दोनों

सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि गली में एक बाइक के पास एक दिव्यांग व एक अन्य युवक खड़े थे। आरोपी युवक दिव्यांग युवक के साथ मारपीट करने लगा व सिर को दीवार से मारने लगा। आरोपी युवक ने दिव्यांग को दीवार से सटाकर मुक्के मारे और उसके सिर को बार-बार दीवार से भिड़ाया।

यह भी पढ़ें: महिला अफसर ने एईएन पर दर्ज कराया रेप का मामला, महिला बोली- प्रेग्नेंट हुई तो 2 बार कराया अबॉर्शन

इसके बाद आरोपी पीड़ित युवक को घसीटते हुए अपने घर के अंदर ले गया। करीब 10 से 15 मिनट बाद आरोपी युवक दिव्यांग को घसीटते हुए बाहर लाया और सड़क पर डाल दिया। आरोपी ने अपने घर का मैन गेट बंद किया और मौके से भाग छूटा। आरोपी युवक के माता-पिता नहीं है, उसके छोटा भाई है जो होटल पर काम करता है। जिस मकान के बाहर हत्याकांड हुआ है वह दर्जियों का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मृतक के सिर दीवार से भिड़ाया है।

तमाशा देखते रहे

सीसीटीवी फुटेज में मारपीट व हत्या का सारा घटनाक्रम कैद हो गया है। फुटेज में कुछ लड़के दिखाई दे रहे हैं जो पूरा घटनाक्रम देख रहे हैं लेकिन वे आरोपी के पास नहीं जाते हैं और ना ही मृतक को बचाने का प्रयास करते हैं। घटनास्थल पर दो जगह खून व मृतक का एक जूता पड़ा हुआ था।

दिव्यांग मृतक मां का एकमात्र सहारा था

मृतक राजू अपने पिता रघुनाथ निठारवाल की इकलौती संतान था। राजू के पिता की भी एक सवा साल पहले मौत हो गई थी। मृतक के दो बढ़ी बहिनें है जिनकी शादी हो गई हैं। मृतक राजू बूढी मां सूरजी देवी का एक मात्र सहारा था। मृतक राजू एक पांव से दिव्यांग था जो खेती व मजदूरी कर अपना काम चला रहा था। मृतक राजू की शादी नहीं हुई थी।

यह भी पढ़ें: एडवोकेट ने कोर्ट परिसर में महिला वकील को पीटा, दनादन मारे थप्पड़; फिर जमकर बरसाए लात-घूंसे