3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 बेटियों के साथ मां बोली ‘SP साहब हमें न्याय दिलाइए…पागल घोषित करने के लिए इंजेक्शन लगाकर जानवरों की तरह एंबुलेंस में डाला और जबरन ले गए हॉस्पिटल’

सदर थाना पुलिस को लिखा एक पत्र भी सामने आया है। इसमें एक महिला ने लिखा है कि उसकी 2006 में शादी हुई थी। शादी के बाद से उसका पति उसके साथ मारपीट करता था।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Akshita Deora

May 16, 2025

AI Generated

Rajasthan News: सोशल मीडिया पर दो बेटियों के साथ एक मां का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक मां सीकर एसपी से उन्हें अस्पताल से आजाद कराने की मांग कर रही है। वह कह रही है कि एक रेजीडेंसी में कुछ लोगों ने उन तीनों के साथ मारपीट की और उन्हें इंजेक्शन लगाकर जानवरों की तरह एंबुलेंस में डालकर जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। वे लोग उन्हें पागल साबित कर दिखाना चाहते हैं कि उन्हें उपचार की जरुरत है। वीडियो में वह कह रही है कि अपनी दोनों बेटियों के साथ मैं लंबे समय से संघर्ष कर रही हूं। अब हम असहाय हो गए हैं। एसपी साहब हमें न्याय दिलाइए।

यह भी पढ़ें : देह व्यापार का भांडाफोड: बोग्स ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, आपत्तिजनक कपड़ों में मिलीं 2 थाईलैंड की महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार

इधर वीडियो के साथ सदर थाना पुलिस को लिखा एक पत्र भी सामने आया है। इसमें एक महिला ने लिखा है कि उसकी 2006 में शादी हुई थी। शादी के बाद से उसका पति उसके साथ मारपीट करता था। दोनों बेटियों को भी हिंसा का शिकार बनाया। शादी के बाद उसका नाम भी बदल दिया और अपने दस्तावेजों में भी उसे दर्ज नहीं करवाया। पत्र में महिला ने पति के खिलाफ मामला दर्ज करने की अपील के साथ उसने मामले में जांच कर बेटियों को न्याय दिलाने की मांग की है। इधर, मामले में शहर की कुछ महिलाओं ने भी पुलिस अधीक्षक से वीडियो व पत्र के मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : पोता पाने की चाह में सास ने बहू पर करवाया जादू-टोना, पति ने लात-घूसों से मार-मारकर कर दिया घायल