18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 करोड़ से पर्यटन हब बनेगा हर्ष, सड़क, रोप वे, गेस्ट हाउस व केंटिन की होगी सुविधा

सीकर. शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने रविवार को हर्ष पर्वत का दौरा किया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Sep 19, 2021

आठ करोड़ से पर्यटन हब बनेगा हर्ष, सड़क, रोप वे, गेस्ट हाउस व केंटिन की होगी सुविधा

आठ करोड़ से पर्यटन हब बनेगा हर्ष, सड़क, रोप वे, गेस्ट हाउस व केंटिन की होगी सुविधा

सीकर. शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने रविवार को हर्ष पर्वत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हर्ष पर बन रही सड़क का निरीक्षण किया। हर्ष के शिव व भैरव मंदिर में पूजा अर्चना कर पुजारी से भी पर्यटकों व श्रद्धालुओं की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वन, पर्यटन, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हर्ष पर्वत पर पर्यटन विकास के लिए रोप वे, सड़क, छाया , पार्किंग, केंटिन व गेस्ट हाउस सरीखी सुविधा व मंदिर जीर्णोद्धार के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा। वित्त विभाग से जल्द बजट स्वीकृत करवाने की बात भी कही। इस दौरान कलक्टर अविचल चतुर्वेदी, एसडीएम गरिमा लाटा, धोद एसडीएम मिथलेश कुमार, पीआरओ पूरण मल, उपवन संरक्षक भींमाराम चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

आठ करोड़ से होगा हर्ष का विकास
मंत्री डोटासरा ने हर्ष पर पर्यटन के लिए आठ करोड़ के विकास कार्य की बात कही। उन्होंने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए मुख्यमंत्री ने बजट में शेखावाटी सर्किट की घोषणा की थी। जिसे लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि हर्ष पर्वत तक पहुंचने के लिए 6 करोड़ रूपये की लागत से सड़क बन रही है। जिससे लोगों की मंदिर तक की यात्रा सुगम होगी। इसके साथ ही हर्ष पर्वत पर पर्यटन विकास के लिए अन्य विकास कार्यों का ब्योरा तैयार किया जा रहा है। जिसकी वित्तीय स्वीकृति एक सप्ताह के अन्दर वित्त विभाग से मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि शेखावाटी सर्किट परियोजना में करीब 100 करोड़ की लागत से अंचल में विकास कार्य होंगे।

रोप वे के लिए तलाशेंगे कंपनी
शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने बताया कि हर्ष पर्वत पर वन विभाग का गेस्ट हाऊस बना हुआ है। जिसमें सभी व्यवस्थाएं सूचारू है। ऐसी व्यवस्थाएं आम लोगों के लिए भी भी उपलब्ध करवाई जाएगी। पीपीपी मोड पर रोपवे के लिए कंपनी तलाशने के साथ पार्किंग, केंटिन तथा श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए जगह जगह छाया की व्यवस्था की जाएगी।