
ekta jangir finalist of miss elite rajasthan
सादुलपुर(चूरू). राजगढ़ सीमा से सटे हरियाणा के बहल क्षेत्र की लाडली मिस राजस्थान बनने की दहलीज पर पहुंच चुकी है। बहल के गांव पाजू की बेटी एकता जांगिड़ एलीट मिस राजस्थान के लिए हुई प्रतियोगिता के फिनाले राउंड में पहुंच गई है। अब उसे केवल तीन और प्रतिभाओं के बीच अपने आप को सर्वश्रेष्ठ सिद्ध करना है।
पांचवी बार आयोजित की जा रही एलीट मिस राजस्थान प्रतियोगिता के लिए उदयपुर में हुए ऑडिशन में एकता जांगिड़ का चयन किया गया है। एकता ने अन्य प्रतियोगियों के साथ 29 जुलाई को जयपुर में आयोजित होने वाले फिनाले में जगह बनाई है।
Ekta jangir R के पिता शिक्षक
एकता जांगिड़ के पिता शिक्षक हैं तथा बेटी की उपलब्धि पर परिवार ही नहीं बल्कि क्षेत्र में खुशी की लहर है। एकता की माता गृहिणी है एवं छोटी बहन कृतिका जयपुर में बीए में पढ़ रही है तथा भाई दसवीं में अध्ययनरत है।
पंजाबी गाने में एकता
एकता जांगिड़ न केवल मॉडलिंग क्षेत्र में छाई है बल्कि उसने एक हिट पंजाबी गाने में एक्टिंग की है। एकता ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकली है। किसी लडक़ी का प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में मॉडलिंग के क्षेत्र में आना बड़ी उपलब्धि है। 12वीं कक्षा में टॉप रही एकता जयपुर यूनिवर्सिटी से बीकॉम कर अब एमकॉम फाइनल में है।
दूसरे ही प्रयास में पहुंची पहले पायदान पर
एकता ने इससे पहले गत वर्ष में भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। लेकिन तब वह टॉप 20 तक ही पहुंच पाई। इस बार वह फिनाले राउंड के लिए चयनित हो गई है। अब सबकी नजर 29 जुलाई को होने वाले फिनाले राउंड पर टिकी हैै।
Published on:
11 Jul 2018 07:15 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
