
Weather Alert
सीकर. राजस्थान में तेज आंधी व भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि का असर सोमवार को भी जारी रहेगा। अंचल के शेखावाटी इलाके सहित प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भी 50 से 60 किमी की रफ्तार वाली हवाओं व बारिश के साथ ओले गिरेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र ने इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। केंद्र के अनुसार अंचल के सीकर, चुरू व झुंझुनूं में सोमवार को मेघ गर्जन व झोंकेदार हवाओं के साथ भारी बारिश व ओले गिर सकते हैं। हवाओं की गति इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। इससे पहले अंचल में रविवार को मौसम बहुरंगी रहा। दोपहर तक धूप खिलने के बाद बादल अचानक घिर आए। देर शाम को तेज हवाओं के साथ कुछेक इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। इस बीच फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 23 व अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में बारिश की लगातार संभावना से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना बहुत कम रहेगी।
Published on:
28 May 2023 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
