18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: राजस्थान में भारी बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट

weather alert: राजस्थान में तेज आंधी व भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि का असर सोमवार को भी जारी रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

May 28, 2023

Weather Alert: राजस्थान में भारी बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट

Weather Alert

सीकर. राजस्थान में तेज आंधी व भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि का असर सोमवार को भी जारी रहेगा। अंचल के शेखावाटी इलाके सहित प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भी 50 से 60 किमी की रफ्तार वाली हवाओं व बारिश के साथ ओले गिरेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र ने इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। केंद्र के अनुसार अंचल के सीकर, चुरू व झुंझुनूं में सोमवार को मेघ गर्जन व झोंकेदार हवाओं के साथ भारी बारिश व ओले गिर सकते हैं। हवाओं की गति इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। इससे पहले अंचल में रविवार को मौसम बहुरंगी रहा। दोपहर तक धूप खिलने के बाद बादल अचानक घिर आए। देर शाम को तेज हवाओं के साथ कुछेक इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। इस बीच फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 23 व अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में बारिश की लगातार संभावना से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना बहुत कम रहेगी।