
cheated
खाटूश्यामजी. लाडपुर के तत्कालीन और वर्तमान सरपंच के खिलाफ झूठे शपथ पत्र पर वारिस प्रमाण पत्र बनाने का परिवाद दर्ज हुआ है। दांतारामगढ़ एसीजेएम के इस्तगासे के आधार पर खाटू थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पन्नालाल पुत्र खेमाराम कुमावत निवासी लाडपुर ने 18 नवंबर को परिवाद दर्ज करवाया है कि मेरे पिता की मृत्यु 23 सितंबर 2011 को हो चुकी है। जिनके हम पन्नालाल, छिगनलाल, मदनलाल, बिदामी, नर्मदा, संज्या व शांति देवी कुल सात वारिस है। मेरी बहन शांति देवी की मृत्यु मेरे पिता की मृत्यु से पहले हो चुकी थी। मगर हमारे पिता का वारिस प्रमाण पत्र बनवाते समय लाडपुर ग्राम पंचायत के तत्कालीन सरपंच मूली देवी ने मेरे भाई छिगनलाल से साजिश कर शांति देवी का नाम वारिस प्रमाण पत्र में अंकित नहीं किया। जबकि वह मेरे पिता की विधिक वारिस भी थी। मेरी माता की मृत्यु होने पर वर्तमान लाडपुर सरपंच शारदा देवी ने छिगनलाल से एक झूठा शपथ पत्र लेकर वारिस प्रमाण पत्र बनवा दिया। जिसमें मेरी मृतक ***** शांति देवी को वारिस नहीं दर्शाया। जबकि शांति हमारी माता की विधिक वारिस है। इन्हीं वारिस प्रमाण पत्रों के आधार से हमारे माता पिता की कृषि भूमियों का नामांतरण करवा लिया गया, जो गलत है। इसका पता जब चला तब हल्का पटवारी के पास जमाबंदी लेने गए तो खातेदारी में हमारी मृतक ***** शांति देवी के वारिसान का नाम नहीं होना बताया। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
रींगस में निर्माणाधीन मकान में जबरन घुसकर तोडफ़ोड़
रींगस. कस्बे में मिल तिराहे के पास रविवार को कुछ लोगों ने एक निर्माणाधीन मकान में घुसकर लाठी सरियों से तोडफ़ोड़ कर दी। घटना को लेकर पीडि़त पक्ष ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ तोड़ व मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस जानकारी के अनुसार राधा किशन रणवा ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके भूखण्ड में हरलाल, गणपतराम, मुकेश, झाबर, गोपाल, श्रवण, मदनलाल, अणचीदेवी, कमला देवी, फूली देवी सहित करीब एक दर्जन से अधिक लोग लाठी सरिये लेकर आए तथा जबरन निर्माणाधीन मकान में घुसकर आरसीसी के लिए लगाई गयी बली व छत को तोडऩा शुरू कर दिया। इन लोगों से समझाइश का प्रयास भी किया गया। लेकिन जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपियों ने तोड़ फोड़ कर दी। अचानक हुए हमले के बाद मौके पर काम कर रहे मजदूरों में दहशत फैल गई तथा वे अपनी जान बचाकर मौके से भाग छूटे। आरोपी मकान से दस परात व तीन फावड़े भी ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुचंकर निर्माण रुकवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके घटना की जांच प्रारम्भ कर दी है।
Published on:
25 Nov 2019 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
