18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइवे पर डकैती करने वाले गिरोह का खुलासा, छह डकैत गिरफ्तार

पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा किया, रॉड, कार व बाइक की बरामद

3 min read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

Mar 14, 2023

लाखों रुपए की चोरी का खुलासा,  दो गिरफ्तार

लाखों रुपए की चोरी का खुलासा,  दो गिरफ्तार

श्रीमाधोपुर से लेकर रींगस और जयपुर-सीकर हाईवे पर अनेक वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को चौमूं थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। करीब 24 घंटे पहले उदयुपरिया मोड़ के पास बाइक सवार दो जनों के साथ की डकैती की वारदात का थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों से पुलिस ने लूट के छह मोबाइल फोन, नकदी और एक बाइक सहित दो कार बरामद की है। आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।ं. श्रीमाधोपुर से लेकर रींगस और जयपुर-सीकर हाईवे पर अनेक वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को चौमूं थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। करीब 24 घंटे पहले उदयुपरिया मोड़ के पास बाइक सवार दो जनों के साथ की डकैती की वारदात का थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों से पुलिस ने लूट के छह मोबाइल फोन, नकदी और एक बाइक सहित दो कार बरामद की है। आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि गोदारा की ढाणी सिंगनोर थाना गुढ़ागौड़जी झुंझुनूं हाल न्यू करणी कॉलोनी हरमाड़ा थाना इलाका निवासी पवन कुमार कुमावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपने दोस्त अजय कुमार वर्मा के साथ रींगस खाटूश्यामजी के दर्शन कर वापस जयपुर की तरफ लौट रहे थे। शुक्रवार रात 12 बजे उदयपुरिया मोड़ के पास पहुंचने पर पीछे से एक काले रंग की बिना नंबरी कार में सवार होकर आए आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने अचानक उनके साथ राॅड और पाइपों से मारपीट शुरू कर दी। दोनों के मोबाइल फोन और नकदी लूटकर फरार हो गए। मामला सामने आने पर तत्काल एसीपी राजेन्द्र निर्वाण के निर्देशानुसार थाना प्रभारी विक्रांत के नेतृत्व टीम ने आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया। टीम में शामिल उपनिरीक्षक रामपाल, सहायक उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह, हेडकांस्टेबल राकेश कुमार, ओमप्रकाश, कांस्टेबल कैलाशचन्द, अनुप कुमार, अमित कुमार, नरेन्द्र, रमेश कुमार, प्रमोद व रामचन्द्र ने तकनीकी आदि सहायता से आरोपियों का पीछा करते हुए जयपुर से गिरोह के छह जनों को दबोच लिया।
इन डकैतों को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि आसपुरा थाना अजीतगढ़ निवासी नितेश कुमावत उर्फ काल, ग्राम गढटकनेत थाना अजीतगढ़ निवासी महिपालमान, सुरानी थाना अजीतगढ़ निवासी विकास वर्मा, सुरानी निवासी संजू मरोडिया, आसपुरा निवासी प्रवीण उर्फ सिद्धार्थ कुमावत, रामपुरा थाना थोई निवासी विनोद कुमार उर्फ विन्नू को गिरफ्तार किया है।

यूं पकड़ में आए

वारदात के बाद पुलिस ने तत्काल हाइवे सहित जयपुर में भी नाकाबंदी करवाई। विभिन्न पुलिस थानों में प्रभारी एवं चेतक व सिगमा को वारदात के बारे में जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि जब होटलों, ढाबों पर तलाश की जा रही थी, तभी हरमाडा थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर एक संदिग्ध बिना नम्बरी काले रंग की गाड़ी खडी नजर आई। पुलिस गाड़ी को देख बदमाश अपनी गाडी को तेज गति से जयपुर की तरफ भाग गए। करीब एक-डेढ घंटे के पीछा करने के बाद मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में गाडी को छोडक़र गलियों में भागे, लेकिन पुलिस के चंगुल से बच नहीं पाए।

लूट की कार से भाग रहे थे
पुलिस ने बताया कि जिस कार से आरोपी भाग रहे थे। उस कार को बदमाशों ने 11 मार्च को श्रीमाधोपुर थाना इलाके से लूटी थी। आरोपी हरमाडा थाना इलाके के ग्राम मोठू का बास में किराए के कमरे भी रहते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से छीने गए दोनों मोबाइल फोन, अन्य थाना इलाकों से वारदात कर लूटे किए मोबाइल, रींगस से बाइक और श्रीमाधोपुर से लूटी कार और अन्य वारदातों में काम में ली जा रही एक दूसरी कार भी बरामद की है।
सिलसिलेवार कर रहे थे वारदात
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि हाल ही दिनों में एक बाद एक कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। जिसमें 4 मार्च को खाटू मेले के दौरान रींगस से गोविन्दगढ के बीच में एक बाइक, करीब 10 दिन पहले हाडौता से चौमूं की तरफ एक पेट्रोल पम्प पर गाड़ी में पेट्रोल डलवाकर बिना पैसे दिए फरार हो गए थे। इसके अलावा उदयपुरिया से तिगरिया रोड पर पैदल चलने वाले राहगीर से मोबाइल फोन, 10 मार्च को राजावास के पास पेट्रोल पम्प पर गाड़ी की टंकी भरवाकर फरार हो गए थे, जिसमें तेल डालने वाली पाइप व नोजल भी टूटकर गाडी के साथ ही चली गई थी। 11 मार्च को श्रीमाधोपुर में एक राहगीर से मोबाइल फोन, रींगस पुलिया के नीचे दूसरे राहगीर से मोबाइल छीना और इसी रात श्रीमाधोपर इलाके से ही एक जने के साथ मारपीट कर कार छीनी।