23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: बोर्ड की किताबों में नहीं बदलेगा महाराणा प्रताप व रानी पद्मावती का इतिहास, समीक्षा समिति ने पेश किये यह जवाब

(History of Maharana Pratap and Rani Padmavati will not change in Rajasthan board)कक्षा दसवीं की सामाजिक ज्ञान, राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति व बारहवीं की पुस्तक भारत का इतिहास के विवादों के बीच शिक्षा विभाग की पाठ्यक्रम समीक्षा समिति ने राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है।

4 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jul 04, 2020

बड़ी खबर: बोर्ड की किताबों में नहीं बदलेगा महाराणा प्रताप व रानी पद्मावती का इतिहास, समीक्षा समिति ने पेश किये यह जवाब

बड़ी खबर: बोर्ड की किताबों में नहीं बदलेगा महाराणा प्रताप व रानी पद्मावती का इतिहास, समीक्षा समिति ने पेश किये यह जवाब

सीकर. कक्षा दसवीं की सामाजिक ज्ञान, राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति व बारहवीं की पुस्तक भारत का इतिहास के विवादों के बीच शिक्षा विभाग की पाठ्यक्रम समीक्षा समिति ने राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें सभी आरोपों को निराधार बताया गया है। समिति ने अपनी रिपोर्ट में सभी बिन्दुओं को लेकर जवाब पेश किया है। समिति ने कहा कि जिन विषयों को लेकर अब विवाद सामने आ रहा है वे तथ्य लगभग डेढ़ साल से विद्यार्थियों को पढ़ाए जा रहे हैं और किसी शिक्षाविद् ने पुस्तकों की विषयवस्तु पर आपत्ति नहीं की है। समिति ने दावा किया कि राजस्थान हिन्दी गं्रथ अकादमी की मानक पुस्तकों और पुरस्कृत लेखकों की पुस्तकों के आधार पर ही तथ्य शामिल किए गए हैं। रिपोर्ट आधार पर माना जा रहा है कि बोर्ड की पुस्तकों के इतिहास में कोई संशोधन नहीं होगा। गौरतलब है कि कई सामाजिक संगठनों और विधायकों ने किताब में महाराणा प्रताप से जुड़े तथ्यों को लेकर ज्ञापन और पत्र भेज आपत्ति दर्ज करवाई है।


आपत्ति 1 : महाराणा प्रताप को हल्दीघाटी युद्ध में पराजित बताया
समिति का जवाब: कक्षा दसवीं की सामाजिक विज्ञान पुस्तक के 2019 के संस्करण में महाराणा प्रताप की पराजय का कहीं उल्लेख नहीं है। पुस्तक में तो उनकी सेना के प्रहार से मुगलों के पैर उखडऩे की बात का उल्लेख किया गया है। इस पुस्तक में पृष्ठ संख्या 32 पर मानसिंह पर हमला करते महाराणा प्रताप का ओजस्वी चित्र तथा पृष्ठ संख्या 33 पर महाराणा प्रताप की समाधि का चित्र भी दिया गया है। पुस्तक के मुख्य पृष्ठ पर भी महाराण प्रताप का वीरतापूर्ण चित्र अंकित किया गया है। महाराणा प्रताप के संबंध में अत्यंत गौरवशाली, ओजस्वी तथा उनके वीरोचित कार्यों को दर्शाने वाली भाषा का प्रयोग किया गया है।

आपत्ति 2: महाराणा प्रताप के उदात्त चरित्र व मानवीय गुणों का उल्लेख नहीं किया

समिति का जवाब: कक्षा 12 की इतिहास की पुस्तक में पृष्ठ संख्या 76 पर महाराणा प्रताप की चारित्रिक विशेषताओं का उल्लेख किया गया है। इसमें छह बिन्दु दिए गए हैं।

आपत्ति 3: उदयसिंह की राज्याभिषेक तिथि

जवाब: आपत्ति में कहा गया कि राज्यभिषेक 1537 ई. में नहीं बल्कि 1540 में हुआ था। यह तथ्य गौरीशंकर हीराचंद ओझा की पुस्तक जोधपुर राज्य का इतिहास भाग एक के पृष्ठ संख्या 279 पर, महाराणा कुम्भा पुरस्कार से सम्मानित इतिहासकार डॉ हुक्मचंद जैन की पुस्तक राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य परम्परा व विरासत के पृष्ठ 42 पर है। यही तथ्य गोपीनाथ शर्मा की राजस्थान इतिहास की पुस्तक में भी है।

आपत्ति 4: बनवीर को उदयसिंह ने नहीं मारा

समिति का जवाब: उदयसिंह को कुम्भलगढ़ में मेवाड़ के सरदारों द्वारा वास्तविक महाराणा घोषित किए जाने के बाद मावली के युद्ध में बनवीर मारा गया था। हालांकि कुछ इतिहासकार यह मानते है कि वह दक्षिण भाग गया था। लेकिन इतिहासकार हुक्मचंद जैन की पुस्तक राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत पुस्तक में भी उदयसिंह द्वारा बनवीर की हत्या का उल्लेख पृष्ठ 42 पर है। वहीं डॉ. रीमा हूजा की पुस्तक हिस्ट्री ऑफ राजस्थान में भी बनवीर के मावली युद्ध में मारे जाने का उल्लेख किया है।

आपत्ति 5: जगन्नाथ कच्छावा था सेनापति

समिति का जवाब: पुस्तक में मानसिंह को ही सेनापति बताया गया है। पुस्तक में बताया है कि जगन्नाथ कच्छावा ने मुगल सेना के हरावल दस्ते का नेत्तृव किया था। हरावल सेना की अग्रिम टुकड़ी को कहा जाता है।

आपत्ति 6: हल्दीघाटी के नामकरण को लेकर

समिति का जवाब: यह तथ्य डॉ. महेन्द्र भानावत की पुस्तक अजूबा भारत के पृष्ठ संख्या 153 से लिया गया है। यह लोकगाथाओं के एक साहित्यकार का लोक में प्रचलित मान्यताओं से संबंधित कथन है। इसलिए पुस्तक में डॉ. महेन्द्र भानावत के मत को बॉक्स में अलग से दिया गया है। यह अध्याय की मूल विषय वस्तु का भाग नहीं है।

आपत्ति 7: रानी पद्मिनी के प्रसंग को लेकर

समिति का जवाब: पुस्तक में बताया गया है कि रावल रतन सिंह को 1303 ई. में अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण का सामना करना पड़ा। जिसका कारण अलाउद्दीन खिलजी की साम्राज्यवादी महत्वकांक्षा व चित्तौड़ के सैनिक एवं व्यापारिक उपयोगिता थी। 1540 ई. में मलिक मोहम्मद जायसी द्वारा लिखित पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी के चित्तौड़ आक्रमण का कारण रावल रतनसिंह की पत्नी पद्मिनी को प्राप्त करना बताया गया है। डॉ. दशरथ शर्मा इस मत को मान्यता प्रदान करते है। अलाउद्दीन की सेना से लड़ते हुए रतनसिंह और उसके सेनापति गोरा एवं बादल वीरगति को प्राप्त हुए तथा रानी पद्मिनी से 1600 महिलाओं के साथ जोहर किया। उक्त विवरण से स्पष्ट है कि जायसी के मत को इतिहास के रूप में पेश नहीं किया गया है।


विधानसभा में भी जवाब दे चुके, अब विवाद क्यों: शिक्षा मंत्री

कक्षा दसवीं व बारहवीं की पुस्तकों का मामला विधानसभा में भी गूंज चुका है। पिछले सत्र में 40 से अधिक सदस्यों ने मामला विधानसभा में उठाया था। यह पुस्तकें पिछले सत्र से ही बच्चों को पढ़ाई जा रही है। पिछले एक साल में इन पुस्तकों से संबंधित कोई भी आपत्ति नहीं मिली है। इस समय यह मुद्दा क्यों आ रहा है, समझ से परे है।
गोवन्द सिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्री


पुस्तक में कल्पना के आधार पर कुछ नहीं: शर्मा

पुस्तक में कुछ भी कल्पना के आधार पर नहीं लिखा गया है। पुस्तक में विभिन्न इतिहासकारों की मानक पुस्तकों के आधार पर ही तथ्य शामिल किए गए हैं। पुस्तक लेखन में उच्च शिक्षा विभाग के अधीन राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी जयपुर की प्रकाशित पुस्तकों को काम में लिया गया है, जिन्हें राजस्थान में सबसे ज्यादा मानक पुस्तकें माना जाता है।
प्रो. बीएम शर्मा, अध्यक्ष, पाठ्यक्रम समीक्षा समिति