
हिस्ट्रीशीटर और पुलिस के बीच फिल्मी स्टाइल में चली गोलियां, अपराधी को पकडऩे गई थी दो जिलों की पुलिस, दशहत में आए लोग
सीकर।
जिले के नीमकाथाना में शुक्रवार को पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच फिल्मी स्टाइल में हुई फायरिंग से लोग दहशत में आ गए। वहीं मौका पाकर हिस्ट्रीशीटर अपने अन्य साथी के साथ मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार नीमकाथाना में आज एक हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस से बचने के लिए हवाई फायर कर दिए। आरोपी विक्रम राठौर अलवर जिले का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके नीमकाथाना होने की सूचना पर अलवर और नीमकाथाना पुलिस ने उसे पकडऩे के लिए सीनियर सैकंडरी स्कूल के पास संयुक्त कार्रवाई की थी। इसी दौरान पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने दो हवाई फायर कर दिए। जवाब में पुलिस ने भी दो फायर किए। लेकिन,इसी बीच मौका पाकर आरोपी अपने एक ओर साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के इलाकों में दहशत छा गई। बतादें कि आरोपी विक्रम राठौड़ पर शराब ठेका तोडने सहित 26 मुकदमे दर्ज हैं।
Published on:
01 Feb 2019 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
