Crime in Sikar : डऱते हुए युवक ने पिता से फोन पर बात कराई। बदमाशों ने युवक के पिता को जान से मारने की धमकी देकर 90 हजार रुपए मांगे। पिता ने बदमाशों को डऱते हुए कहा कि मैं खेती करता हूं, अभी मेरे पास रुपए नहीं है। तब बदमाशों ने 15 मिनट के अंदर रुपए भिजवाने की बात कहीं। युवक के पिता ने चेक देने की बात कहीं तो बदमाशों ने कहा कि नगदी चाहिए हमें, नहीं तो तेरे बेटे को मार देंगे। उन्होंने तत्काल रुपए की व्यवस्था कराने को कहा।
सुसाइड नोट पर महिला SI पर गंभीर आरोप लगाकर फंदे पर झूला कांस्टेबल, 4 दिन पहले ही हुई थी पोस्टिंग
पेट्रोल पंप पर पहुंच कर 25 हजार मांगे
युवक के पिता ने अपने दोस्त से समस्या बताकर रुपए की व्यवस्था कर 90 हजार रुपए उधार देने की बात कहीं। तब उन्होंने बदमाशों से बात कर कहा कि तुम्हें एक दिन बाद पूरे पैसे दे देंगे। बदमाशों ने उनको भी रुपए जल्दी देने की बात कहीं। तब उन्होंने कहा कि वह पेट्रोल पंप पर सेल्समैन है। उनके पास रुपए नहीं है। बदमाश कुछ देर के बाद पेट्रोल पंप पर पहुंच गए। वहां पर उन्होंने धमकी देकर 25 हजार रुपए मांगे और गाडी में तेल डालने को कहा। इसके बाद सेल्समैन ने पेट्रोल पंप पर नौकरी करने की बात कहीं। तब उन्होंने गाडी में तेल डलवाया और धमकी देकर 1 हजार रुपए लेकर चले गए। युवक को बदमाशों ने बीकानेर बाइपास पर पटक कर चले गए।
आज पुलिस के लिए चुनौती का दिन ! जयपुर रेंज IG ने कलेक्टर व एसपी को दिए निर्देश, जानिए क्या है माजरा
रातभर परिजन तलाश करते रहे, राहगीरों ने अस्पताल में कराया भर्ती
बीकानेर बाइपास पर राहगीरों ने घायल अवस्था में देखकर एसके अस्पताल में लेकर पहुंचे। राहगीर उसे अस्पताल में भर्ती करवा कर चले गए। वहीं घटना के बाद से परिजन युवक को तलाश करते रहे। युवक का कहीं भी पता नहीं लगा। रातभर परिजन सीकर में उसे सडक़ों पर देखते रहे। सुबह परिजनों को युवक के अस्पताल में भर्ती होने का पता लगा। इसके बाद परिजनों ने सदर थाने में अपहरण कर फिरौती मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है। बलराम ढाका ने बदमाशों के साथ ही कुछ देर के बाद होटल मालिक को मारपीट कर अपहरण का प्रयास किया था।