
फतेहपुर. कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार रात को एक घर में आग लग गई। आग से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग में बेटी की शादी का सामान भी जल गया। आग लगने की सूचना पर लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की ना तो गाड़ी पहुंची ओर ना न कोई फायर मैन पहुँचा।
जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले अलाउदीन के घर मोमबत्ती जल रही थी। घर का बिजली कनेक्शन कटा होने के कारण मोमबत्ती जला रखी थी। इससे अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण घर में रखा फ्रिज, कूलर, बिस्तर व अनाज की बोरियां जल गई। आग की सूचना पर इस्माईल खान, सलीम खान, सज्जाद मौके पर पहुचे।
उसके बाद आग बुझाने की कोशिश की व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड नहीं आने पर लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाई। अलाउदीन ने बताया कि कुछ दिन बाद बेटी की शादी है इसके चलते दहेज के सामान भी घर पर रखा हुआ था। करीब 15 हजार की नकदी भी रखी हुई थी। अलाउदीन का परिवार बेहद गरीब है। स्थानीय लोगों ने बिस्तर दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
Published on:
22 Dec 2017 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
