scriptGood News : राजस्थान में बागवानी खेती को मिलेगा बढ़ावा, बगीचे लगाने पर मिलेगा 75% अनुदान | Horticulture farming will get a boost in Rajasthan, 75 grant will be g | Patrika News
सीकर

Good News : राजस्थान में बागवानी खेती को मिलेगा बढ़ावा, बगीचे लगाने पर मिलेगा 75% अनुदान

प्रदेश में पराम्परागत खेती की तुलना में उद्यानिकी खेती को बढ़ावा देने की कवायद शुरू की गई है। जिसके तहत खेतों में बगीचे लगाने पर कृषि विभाग की ओर से 25 प्रतिशत अनुदान बढ़ा दिया गया है। जिसके तहत फलदार पौधों का बगीचा लगाने के लिए किसानों को 50 की जगह 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इससे किसानों का रुझान बागवानी के प्रति और बढ़ेगा।

सीकरDec 31, 2022 / 11:33 am

Puran

राजस्थान में बागवानी खेती को मिलेगा बढ़ावा, बगीचे लगाने पर मिलेगा 75% अनुदान

राजस्थान में बागवानी खेती को मिलेगा बढ़ावा, बगीचे लगाने पर मिलेगा 75% अनुदान

प्रदेश में पराम्परागत खेती की तुलना में उद्यानिकी खेती को बढ़ावा देने की कवायद शुरू की गई है। जिसके तहत खेतों में बगीचे लगाने पर कृषि विभाग की ओर से 25 प्रतिशत अनुदान बढ़ा दिया गया है। जिसके तहत फलदार पौधों का बगीचा लगाने के लिए किसानों को 50 की जगह 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इससे किसानों का रुझान बागवानी के प्रति और बढ़ेगा। जिससे किसानों की आय भी बढ़ेगी वहीं उद्यानिकी फसलों की गुणवत्ता में सुधार होगा। उद्यानिकी फसलों का क्षेत्र सीमित होने के कारण किसान खुद की फसल को प्राकृतिक आपदा से भी कुछ हद तक बचा सकेगा। राज्य उद्यानिकी विकास मिशन के तहत प्रदेश में 15,000 हेक्टेयर में फलों की बागवानी विकसित की जाएगी। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों को लक्ष्य जारी कर दिए गए हैं। नए आवेदन करने वाले किसानों को बढ़ाया हुआ अनुदान जारी होगा। जबकि पूर्व में स्वीकृति बगीचों पर पुरानी दर के आधार पर अनुदान मिलेगा।

फलों की बागवानी पर सब्सिडी
राजस्थान राज्य के किसानों को फलों की बागवानी के लिए अलग-अलग वर्ग के अनुसार अनुदान दिया जाएगा। अनुदान का लाभ लेने के लिए किसानों को कम से कम 0.4 और अधिकतम 4 हेक्टेयर क्षेत्र पर फलों के बाग लगाना जरूरी है। एससी-एसटी वर्ग के किसानों और जलजातीय इलाकों के लिए भूमि कम से कम क्षेत्र सीमा 0.2 हेक्टेयर निर्धारित की गई है। योजना के तहत पात्र किसान को बगीचे की लागत राशि का 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। अनुदान राशि स्वीकृति के बाद पहले साल में 60 प्रतिशत, दूसरे साल 20 प्रतिशत एवं तीसरे साल 20 प्रतिशत जारी की जाएगी।

हजारों किसानों को होगा फायदा

नए बगीचे लगाने पर अनुदान राशि को बढ़ाने से प्रदेश के हजारों किसानों को फायदा होगा। वहीं फलदार पौधों की गुणवत्ता अच्छी होने से किसानों को आर्थिक रूप से फायदा होगा। निर्देश तो मिल चुके हैं लेकिन नई गाइड लाइन जारी होने पर नए आवेदकों को बगीचा लगाने पर अनुदान की बढ़ी हुई राशि जारी हो सकेगी।

हरलाल सिंह बिजारिणया, उपनिदेशक उद्यान सीकर खंड सीकर

Hindi News / Sikar / Good News : राजस्थान में बागवानी खेती को मिलेगा बढ़ावा, बगीचे लगाने पर मिलेगा 75% अनुदान

ट्रेंडिंग वीडियो