
नाबालिग से बाथरूम में कुकर्म करता था हॉस्टल कर्मचारी, अश्लील वीडियो बनाकर दी धमकी
राजस्थान के सीकर जिले के सदर थाना इलाके की एक निजी स्कूल के हॉस्टल में नाबालिग से वार्डन ने अश्लील हरकतें की। आरोपी नाबालिग को जबरन अपने साथ सुलाता और रात में बाथरूम में ले जाकर गलत काम करता था। छात्र चुपके से हॉस्टल छोडकऱ घर जाने लगा तो आरोपियों ने बच्चे को बेरहमी से पीटा और उसे नग्न कर उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी। नाबालिग की मां ने एसपी को परिवाद देकर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस अधीक्षक को दी रिपोर्ट में नाबालिग लडक़े की मां ने बताया कि उनका 14 साल का नाबालिग लडक़ा सीकर के एक प्राइवेट स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ता है। लडक़ा जुलाई 2023 से स्कूल के हॉस्टल में ही रहता है। स्कूल के हॉस्टल व ऑफिस में काम करने वाला आरोपी राजू राम महिला के लडक़े के साथ रोजाना अश्लील हरकतें करता है और उसके साथ मारपीट करता है। आरोपी युवक को हॉस्टल के बाथरूम में ले जाकर लडक़े पर दबाव बना कर प्राइवेट पार्ट छूने को कहता था, ऐसा नहीं करने पर आरोपी बच्चे के साथ जमकर मारपीट करता था। नाबालिग एक दिन मौका पाकर स्कूल की ही एक बस में बैठ गया जो सीकर में बच्चों को छोडऩे आती है। इस बात का पता आरोपी राजूराम को लग गया तो वह तुरंत बस से बच्चे को उतारकर उसे घसीटते हुए हॉस्टल तक ले गया।
पाइप से पीटकर अश्लील वीडियो बनाया
हॉस्टल कर्मचारी संदीप ने बच्चे के दोनों हाथ पकड़ लिए और आरोपी राजूराम ने बच्चे के साथ पाइप से जमकर मारपीट की। दूसरे आरोपी हॉस्टल वार्डन संदीप ने बच्चे के कपड़े उतार कर उसका अश्लील वीडियो बनाया तथा फोटो खींची। आरोपी संदीप ने बच्चे को धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो तुम्हारे साथ परिवार को भी जान से खत्म कर देंगे।
बच्चे की हालत गंभीर हुई तो दी मां को सूचना
मारपीट से लडक़े की हालत गंभीर हो जाने पर स्कूल संचालक ने लडक़े की जानकारी लडक़े की मां को दी। जिसके बाद लडक़े की मां बच्चे को लेने के लिए रात दो बजे स्कूल पहुंची। बच्चे को घर लाकर सांत्वना दी व उसे तसल्ली दी। बच्चे ने सारा घटनाक्रम अपनी मां को बता दिया। बच्चा बुरी तरह से डरा व सहमा हुआ है और नॉर्मल नहीं हुआ है। पुलिस ने बच्चे का मेडिकल करवाया है।
Published on:
04 Mar 2024 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
