
बापू ने कैसे दिलाई आजादी...सीकर आएं और चित्रों से समझें
सीकर. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो की ओर से महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के मौके पर आयोजित विशेष चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन बुधवार को कई स्कूलों, कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने इसे देखा। इस मौके पर कलाकारों ने राजस्थानी लोक गीतों और नृत्य की प्रस्तुतियां दी। गांधी का जीवन व दर्शन सत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रबंधक ललित कुमार ने गांधीजी की स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका व डाक विभाग की योजनाओं से अवगत कराया। प्रदर्शनी का भारतीय टीटी कॉलेज के बीएड और विवेकानंद पीजी कॉलेज के बीएससी और बीकॉम के छात्रों ने भी अवलोकन किया।
ये रहे विजेता
बुधवार को कई स्कूलों, कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने इसे देखा। प्रदर्शनी के दौरान विद्र्याथियों के लिए गांधी के जीवन से जुड़ी घटनाओं पर मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी हुई। इसमें भारतीय टीर्चस ट्रेनिंग कॉलेज की सुमन, मोनिका, लिछमा और सुशीला ने सही जवाब देकर पुरस्कार हासिल किया। जनचेतना कार्यक्रम के तहत भारतीय शिक्षा संकुल परिसर में पौष्टिक आहार प्रतियोगिता भी हुई। इसमें पूजा, ज्योति, सरिता, आदित्य और कविता ने पुरस्कार जीते। धोद ग्राम पंचायत समिति में चित्रकला प्रतियोगिता हुई। काशी का बास में फिट इंडिया, राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत चित्रकला एवं व्यायाम प्रतियोगिताएं हुई। विजेताओं को प्रधानाचार्य विवेक जांगिड़ ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
यहां शिक्षकों ने किया ध्यान-योग
सीकर. विश्व भारती बीएड महाविद्यालय में तीन दिवसीय योग व ध्यान की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रशिक्षकों के दल ने सरल व प्रभावशाली तरीके से ध्यान का अभ्यास करवाया। ध्यान तनाव से मुक्ति, आत्मिक विकास के लिए अभ्यास की व्यावहारिक एवं प्रभावशाली पद्धति उपलब्ध कराता है। प्रशिक्षणार्थियों के साथ स्टाफ सदस्यों ने भी उत्साह से कार्यशाला में हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्था निदेशक डॉ. कमल सिखवाल ने तेज सिंह, विजय सिंह, सीताराम, मातादीन मीणा आदि प्रशिक्षकों को सम्मानित भी किया। प्राचार्य डॉ. रेखा शर्मा ने आभार जताया।
Published on:
19 Sept 2019 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
