
Humrah in Sikar on Sunday at Prince CBSE School
सीकर. राजस्थान पत्रिका व प्रिंस एज्युकेशन हब की ओर से रविवार को पालवास रोड स्थित प्रिंस सीबीएसई स्कूल में हमराह का आयोजन होगा। कार्यक्रम सुबह साढ़े पांच से आठ बजे तक होगा। शहरवासियों को इस खुशनुमा सुबह में गीत-संगीत और गेम्स के साथ तनाव व बीमारी भगाने के फिटनेस फंडे भी दिए जाएंगे।
कार्यक्रम संयोजक जोगेन्द्र सुंडा व डॉ. पीयूष सुण्डा ने बताया कि कार्यक्रम में स्केटिंग, सतोलिया, क्रिकेट, जुम्बा-एरोबिक्स, संगीत, बास्केटबॉल, योग, पेटिंग, खो-खो, चम्मच दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिता होगी। कार्यक्रम के आखिर में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह है।
कोई खेलेगा मैच तो कोई करेगा डांस
हमराह कार्यक्रम में कोई मैच खेलेगा तो कोई गीत गुनगाएगा। इस कार्यक्रम में युवाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। वहीं बुजुर्ग व महिलाओं को योग के जरिए फिट रहने के गुर सिखाए जाएंगे। विद्यार्थियों को आत्मविश्वास बढ़ाने की कला सिखाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन होगा।
सीधे मिलेगा प्रवेश
कार्यक्रम में न कोई वीआईपी होगा न कोई कार्ड व्यवस्था रहेगा। कार्यक्रम में शहरवासियों को सीधा प्रवेश मिलेगा। कोई भी किसी भी खेल में शामिल होकर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेगा।
विभिन्न मांगों को लेकर धोद मंडल ब्राह्मण समाज की बैठक कल
लोसल. 28 अक्टूबर को सीकर रामलीला मैदान में विभिन्न मांगों को लेकर होने वाले ब्राह्मण समाज के विशाल महाकुंभ को लेकर धोद मंडल ब्राह्मण समाज की बैठक कस्बे की साबू धर्मशाला में शनिवार को होगी। ब्राह्मण आरक्षण मंच मंडल धोद के अध्यक्ष भरत शर्मा व महामंत्री अनुराग शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण एकता को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोग दोपहर दो बजे बैठक करेंगे। बैठक में ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष ललित मिश्रा सहित प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारी सभा को सम्बोधित करेंगे।
छात्र अधिकार जत्थे का किया स्वागत
रींगस. छात्र संगठन एसएफआई का राज्यस्तरीय छात्र अधिकार जत्था गुरुवार को रींगस पहुंचा जिसका छात्र नेता नरेन्द्र कुमावत के नेतृत्व में मिल तिराहे पर स्वागत किया गया। कुमावत ने बताया कि संगठन के द्वारा छात्रों के हितों के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। रैली के सदस्य खाटूश्यामजी सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे थे जिनके साथ कस्बे के भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने खाटूश्यमाजी के लिए प्रस्थान किया।
Published on:
12 Oct 2018 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
