21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्यार्थियों व शिक्षकों की मेहनत लाई रंग,पद खाली होने के बावजूद भी रहा 12वीं विज्ञान परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

यह परिणाम पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर है। पिछले वर्ष सीकर जिला तीसरे स्थान पर था।

2 min read
Google source verification
12th board exam  result

विद्यार्थियों व शिक्षकों की मेहनत लाई रंग,पद खाली होने के बावजूद भी रहा 12वीं विज्ञान परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

सीकर. पद खाली होने के बावजूद सीकर के विद्यार्थियों व शिक्षकों की मेहनत के बल पर जिले के सरकारी विद्यालय भी श्रेष्ठ परिणाम दे रहे हैं। यही कारण रहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित विज्ञान के परिणाम में जिले के 27 राजकीय विद्यालयों ने सौ फीसदी परिणाम दिया है। इस बार पूरे जिले का विज्ञान का परिणाम 90 फीसदी रहा है। यह परिणाम पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर है। पिछले वर्ष सीकर जिला तीसरे स्थान पर था।


एडीईओ पवन कुमार शर्मा के अनुसार पूरे जिले में कुल 89 सरकारी विद्यालयों के 2,503 विद्यार्थियों ने विज्ञान विषय की परीक्षा दी। इनमें से 2,102 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। सरकारी विद्यालयों का कुल परिणाम 83.97 फीसदी रहा है। इधर परिणाम सुधरने से सरकारी विद्यालयों, विद्यार्थियों व शिक्षकों में जोरदार उत्साह है। परिणाम श्रेष्ठ रहने पर निजी विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी जश्न मनाया जा रहा है। डीजे की धुन पर जुलूस निकालकर प्रतिभाओं का सम्मान किया जा रहा है।


इन्होंने दिया 100 फीसदी
राउमावि काशीका बास, चूढोली खाखोली, पलासरा, गांगीयासर, गोठड़ा भूकरान, सबलपुरा, घस्सु माधोपुरा, कूदन, पलसाना, कोलीड़ा, बाटड़ानाऊ, लक्ष्मणगढ़, नागवा, राजपुरा, टाटनवा, करड़, रायपुरा जागीर,चला, गोविंदपुरा खा पलसाना, कंचनपुर, खाचरियावास, छाजा की नांगल, पाटन, घस्सीपुरा नीमकाथाना, श्यामपुरा नीमकाथाना, मांडोली नीमकाथाना के मंडूस्या अजीतगढ़ का परिणाम सौ फीसदी रहा है।


इनका 50 से कम
अनेक ऐसे स्कूल भी हैं, जिन्होंने पचास फीसदी से कम परिणाम दिया है। ऐसे विद्यालयों की संख्या छह है। राउमावि ढांढण, रामसिंहपुरा, फतेहपुरा धोद, टटेरा, बुर्जा की ढाणी व झाड़ली का परिणाम पचास फीसदी से भी कम रहा है। पूरे जिले में सबसे खराब परिणाम राउमावि फतेहपुरा धोद व झाड़ली का रहा है। फतेहपुरा में कुछ दस विद्यार्थी थे, इनमें से मात्र तीन उत्तीर्ण हुए हैं। परिणाम तीस फीसदी रहा है। इसी प्रकार झाड़ली में कुल 27 विद्यार्थी थे, इनमें से नौ ही उत्तीर्ण हुए हैं। परिणाम 33.33 फीसदी रहा है।

दो कारों की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत, देखने वालों के खड़े हो गए रौंगटे