
अनूठी चोरी: घर में पूजा के लिए कंप्यूटर कंपनी के कर्मचारी ने अलग— अलग मंदिरों से चुराई मूर्तियां, पांच मूर्ति के साथ गिरफ्तार
सीकर. राजस्थान के सीकर शहर के सुभाष चौक स्थित दो मंदिरों से करीब ढ़ाई माह पहले हुई मूर्तियों की चोरी का शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से नृसिंग भगवान की करीब साढ़े तीन सौ वर्ष पुरानी मूर्ति सहित पांच मूर्तियां बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी के घर से यह मूर्तियां बरामद की है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी घर में पूजा करने के लिए मंदिरों से दिन के समय ही मूर्तियां चोरी कर ले गया था। चांदपोल चौकी प्रभारी एएसआई राधेश्याम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजमेर के अलवरी गेट थाना क्षेत्र के आम का तालाब शक्तिनगर का निवासी गौरव शर्मा है।
कंप्यूटर कंपनी में काम करता है आरोपी
पुलिस के अनुसार गौरव एक कम्यूटर कंपनी में काम करता है। उस कंपनी का काम शेखावाटी विश्वविद्यालय में भी चल रहा है। ऐसे में गौरव पिछले दो वर्ष से शहर के राधाकिशनुपरा क्षेत्र में किराया का मकान लेकर रह रहा था। वह पूजा-पाठ के लिए सुभाष चौक क्षेत्र में स्थित मंदिरों में जाया करता था। नला का बास निवासी महंत अरूण ओडाका ने कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि 23 अप्रेल को सुभाष चौक स्थित नरसिंह मंदिर से अष्ठधातु की भगवान नृसिंह, गंगामाई व सालगराम की मूर्ती चोरी कर ले गया। इसके बाद 13 जून को नानी गेट क्षेत्र के निवासी निलेश शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि जानकी वल्लभजी मंदिर से भगवान सालिगराम व चांदी की मूर्तियां चोरी हो गई। ऐसे में मामले की जांच के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इस दौरान गौरव शर्मा को देखे जाने की बात सामने आई। इस पर पुलिस ने गौरव को उसके घर से गिरफ्तार कर जांच की तो सीकर और अजमेर के मकानों में चोरी गई मूर्तियां बरामद हो गई। गौरव ने पुलिस को बताया है कि वह मूर्तियों को घर में पूजा करने के लिए ले गया था। पुलिस ने गौरव को बाद में न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Published on:
17 Jul 2022 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
